Kal ka Mausam : दिल्ली में रेड अलर्ट, यूपी–बिहार के अलावा यहां छाएगा घना कोहरा
Kal ka Mausam : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 21 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 20 दिसंबर को पंजाब, उत्तराखंड और बिहार में भी ऐसी ही स्थिति रहेगी. जानें 20 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम का हाल.
Kal ka Mausam : पंजाब से बिहार तक फैले घने कोहरे के कारण उत्तर भारत में विजिबिलिटी शुक्रवार को कम हो गई, जिसके बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया और सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने को लेकर अलर्ट जारी किया.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार सुबह घने कोहरे व धुंध के कारण विजिबिलिटी कम रही और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. सुबह में कुछ धुंध नजर आ सकती है.
झारखंड का मौसम
20 और 21 दिसंबर को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी और मध्य हिस्सों में सुबह के समय कुछ स्थानों पर घना कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं 22 दिसंबर को राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-मध्य भागों में सुबह के समय कुछ स्थानों पर घना कोहरा छा सकता है.
बिहार में शीतलहर से बढ़ेगी ठिठुरन
बिहार के बड़े हिस्से में शीतलहर व घना से बेहद घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. इस दौरान उत्तर-पश्चिमी, मध्य और पूर्वी बिहार के कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम रह सकती है. बुलेटिन के मुताबिक, अगले तीन दिन तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से हवा चल सकती है, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी.
राजस्थान के कई इलाकों में सर्दी का असर बरकरार
राजस्थान में सर्दी का दौर जारी है और शुक्रवार सुबह भी राज्य के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं. भरतपुर संभाग और आसपास के क्षेत्रों में 20 दिसंबर को भी सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : घने कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, कई गाड़ियां घंटों लेट, देखें पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का कहर जारी है. विभाग की ओर से यहां ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. इनमें आगरा, अलीगढ़, बागपत, बरेली, बिजनौर के अलावा बुलन्दशहर, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर और शामली शामिल हैं.
उत्तराखंड और पंजाब में ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड में हरिद्वार और उधम सिंह नगर में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब में अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, पटियाला और संगरूर के लिए भी ऑरेंज अलर्ट विभाग की ओर से जारी किया गया है.
