Kal ka Mausam : कोल्ड डे का अलर्ट, ठंड से कांपेंगे लोग, जानें IMD ने क्या दी जानकारी
Kal ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, 21 दिसंबर की सुबह तक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोहरे का असर नजर आएगा. इसके अलावा 25 से 27 दिसंबर के बीच पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में भी घना कोहरा पड़ सकता है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल.
Kal ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 और 27 दिसंबर को, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22, 26 और 27 दिसंबर को कोहरे की स्थिति बन सकती है. झारखंड में 21 और 22 दिसंबर को जबकि मध्य प्रदेश में 21 दिसंबर की सुबह तक कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही 20 दिसंबर को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है. यहां कोल्ड डे (Cold Day) या सीवियर कोल्ड डे जैसी स्थिति रहने की आशंका है.
दिल्ली में घने कोहरे की चादर
दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 384 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी के काफी करीब है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. राजधानी में कुछ जगह बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है.
झारखंड में शीतलहरी चलने की संभावना
मौसम केंद्र रांची से मिली जानकारी के अनुसार, अगले तीन दिनों तक झारखंड के 14 जिलों में घना कोहरा और धुंध छाया रह सकता है. इन जिलों में रांची समेत गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, देवघर व जामताड़ा शामिल हैं. ऐसी स्थिति 22 दिसंबर तक रहने की संभावना है. इस दौरान शीतलहरी भी चलने की संभावना व्यक्त की गई है.
यह भी पढ़ें : कोहरे की मार से रेल और हवाई सफर बेहाल, 32 ट्रेनें लेट और 15 से अधिक फ्लाइट्स रद्द
बिहार में कोहरे को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों तक बिहार के कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो सकती है. अगले 2-3 दिनों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है.
उत्तर-पश्चिम भारत और पूर्वी भारत में कैसा रहेगा मौसम
विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. इसके बाद अगले 4 दिनों में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. वहीं पूर्वी भारत में अगले 4 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले 3 दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक धीरे-धीरे गिर सकता है.
गुजरात का मौसम
गुजरात में अगले 2 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद अगले 3 दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक धीरे-धीरे गिर सकता है. इसके बाद तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
