Aaj ka Mausam : 27 दिसंबर तक छाएगा कोहरा, बढ़ेगी ठंड, आया IMD का अलर्ट
Aaj ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार 21 दिसंबर तक उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ इलाकों में कोहरा छाया रहेगा. 25 से 27 दिसंबर के बीच पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा पड़ सकता है. जानें रविवार को कैसा रहेगा मौसम का हाल.
Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 और 27 दिसंबर को कोहरा छा सकता है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22, 26 और 27 दिसंबर को कोहरे की संभावना है. झारखंड में 21 और 22 दिसंबर को जबकि मध्य प्रदेश में 21 दिसंबर की सुबह तक कोहरा रहने की बात मौसम विभाग की ओर से कही गई है.
घना कोहरा छाया रह सकता है दिल्ली में
विभाग के अनुसार, रविवार को न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. राजधानी में कुछ जगह बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
झारखंड में चल सकती है शीतलहर
मौसम केंद्र रांची के अनुसार अगले तीन दिनों तक झारखंड के 14 जिलों में घना कोहरा और धुंध छाई रह सकती है. इनमें रांची, गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा के अलावा चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, देवघर और जामताड़ा शामिल हैं. यह स्थिति 22 दिसंबर तक बनी रह सकती है. इस दौरान शीतलहरी चलने की भी संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ेगी. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
बिहार में कोहरे को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों तक बिहार के कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है. इससे विजिबिलिटी कम होने की संभावना है. अगले 2 से 3 दिनों के दौरान राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.लोगों को सुबह और रात के समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें : UP Weather: 24 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड से कांपेगा उत्तर प्रदेश, कोल्ड वेव और घने कोहरे का रेड अलर्ट
उत्तर-पश्चिम भारत और पूर्वी भारत में कैसा रहेगा मौसम
विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक धीरे-धीरे बढ़ सकता है. इसके बाद अगले चार दिनों में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. वहीं पूर्वी भारत में अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक धीरे-धीरे गिर सकता है.
