Kal ka Mausam : इन राज्यों में होगी बारिश, यहां चलेगी शीतलहर, आया 10 जनवरी तक का मौसम अपडेट

Kal ka Mausam : मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 7 जनवरी को पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों के साथ ही पश्चिमी राजस्थान में कोल्ड डे जैसी स्थिति नजर आ सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में 6 से 7 जनवरी तक 6 जनवरी को मध्य प्रदेश में कोल्ड डे की स्थिति रहने की बहुत अधिक संभावना है.

By Amitabh Kumar | January 6, 2026 1:59 PM

Kal ka Mausam : 8 और 9 जनवरी को तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, 9 और 10 जनवरी को तमिलनाडु के तटवर्ती और आंतरिक क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की बहुत अधिक संभावना जताई गई है. 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की बहुत अधिक संभावना है.

बंगाल में ठंड बढ़ने के आसार

आईएमडी ने कहा कि कोलकाता में मंगलवार को जनवरी का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. इस दौरान न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. अगले दो दिनों में दक्षिणी पश्चिम बंगाल में ठंड और बढ़ने की संभावना है. विभाग के अनुसार, राज्य के दक्षिणी जिलों में शीतलहर की स्थिति और गंभीर हो सकती है, वहां बुधवार और गुरुवार को तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आ सकती है. इसके बाद अगले चार से पांच दिनों तक तापमान लगभग स्थिर रहने की उम्मीद है.

झारखंड में और बढ़ेगी ठंड

मौसम केंद्र रांची के अनुसार, अगले दो दिनों में झारखंड में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री तक घट सकता है. इसके बाद तीसरे दिन से तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. सुबह के समय घना कोहरा रहने से विजिबिलिटी कम होगी और सड़कों पर सावधानी बरतनी होगी. शाम को कुहासा, ठंडी हवा और बढ़ी हुई नमी के कारण ठंड का असर बढ़ सकता है.

पछुआ हवा चलने से ठंड का असर बढ़ेगा बिहार में

बिहार में ठंड चरम पर है, जहां कोल्ड डे जैसी स्थिति के साथ घना कोहरा भी है. मौसम विभाग के अनुसार, 7 और 8 जनवरी को राज्य में कोल्ड डे जैसी ठंड बनी रहेगी. पछुआ हवा चलने से ठंड का असर बढ़ा रहेगा.

यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather: राजस्थान में अभी और पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, चलेगी शीतलहर

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी

राजस्थान के अधिकतर इलाकों में लगातार कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट आने तथा घना कोहरा छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है. विभाग के अनुसार राज्य में आगामी सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा आने वाले दिनों में अनेक जगह सुबह के समय घना कोहरा एवं शीत दिवस दर्ज होने की संभावना है.

दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में वायु गुणवत्ता मंगलवार सुबह ‘खराब’ श्रेणी में बनी रही और औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 293 दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. आसमान में बादल छाए नजर आ सकते हैं. सुबह के समय कोहरा कुछ इलाकों में नजर आ सकता है.

कश्मीर में हल्की बर्फबारी

कश्मीर के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई, जिससे रात के तापमान में गिरावट आई और इलाके में ठंड फिर से बढ़ गई है. आईएमडी ने मंगलवार को उत्तर और मध्य कश्मीर के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है. इसके बाद 20 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने लेकिन बादल छाए रहने का अनुमान है.