Kal ka Mausam : महीने के अंतिम सप्ताह में होगी बारिश, 28 दिसंबर तक के लिए जारी किया गया अलर्ट

Kal ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में 27 दिसंबर तक जबकि उत्तर प्रदेश में 23 के अलावा 25 से 28 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. इससे यातायात और जनजीवन प्रभावित हो सकता है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल.

By Amitabh Kumar | December 22, 2025 2:17 PM

Kal ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 23, 27 और 28 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं 22 और 28 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 27 और 28 दिसंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.

उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत का मौसम

अगले तीन दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे गिरावट आने की संभावना है. अगले दो दिनों तक पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले पांच दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक धीरे-धीरे गिर सकता है. अगले 24 घंटों तक मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद अगले दो दिनों में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक धीरे-धीरे गिर सकता है. फिर तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा.

महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में होगी गिरावट

अगले दो दिनों तक महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे गिरावट हो सकती है. इसके बाद न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है.

गुजरात का मौसम कैसा रहेगा

अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक धीरे-धीरे गिर सकता है. इसके बाद फिर न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर, 24 दिसंबर से गिरेगा पारा

राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में उत्तरी हवाओं के असर से 24 दिसंबर से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है. वहीं राज्य के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में 23 और 24 दिसंबर को घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है.

इन राज्यों में कोहरा छाने की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में 27 दिसंबर तक और उत्तर प्रदेश में 23 के बाद 25 से 28 दिसंबर तक रात और सुबह घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 24 से 27 दिसंबर तक जबकि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 22 से 27 दिसंबर तक कोहरे की संभावना है. इसके अलावा बिहार, ओडिशा, राजस्थान, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तर-पूर्वी भारत में भी अलग-अलग तारीखों में कोहरा रहने की आशंका है.