Delhi lockdown : सीएम ने कहा – वायरस बहुत खतरनाक है, लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर कल से होगी कार्रवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस पर एक डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीते कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना की बढ़ती स्थिति को देखते हुए हमने आज से 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला किया हैं. लोगों को केवल जरूरतमंद चीजों के लिए निकलने की छूट है. जो लोग इसका पालन नहीं करेंगे उन पर कल से सख्ती से कार्रवाई होगी

By Mohan Singh | March 23, 2020 6:53 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस पर एक डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीते कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना की बढ़ती स्थिति को देखते हुए हमने आज से 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला किया हैं. लोगों को केवल जरूरतमंद चीजों के लिए निकलने की छूट है. जो लोग इसका पालन नहीं करेंगे उन पर कल से सख्ती से कार्रवाई होगी

उन्होंने कहा कि जो लोग ठीक से लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे उनकों में बताना चाहुंगा की ये वायरस दुनियाभर में तबाही मचा रहा है हम भाग्यशाली है कि ये भारत में देर से आया. इसलिए मैं उन सभी लोगों से अपील करता हूं कि इसको हल्के में न ले. वरना हमें एक्शन लेना पडेगा

उन्होंने कहा लॉकडाउन के दौरान केवल वहीं लोग घर से बहार निकलेंगे जो जरूरत मंद चीजों की सप्लाई करते है लेकिन सब लोगों को घर में रहने की हिदायत दी है. इस दौरान लोग घर से जरूरतमंद चीजों को खरीदने के लिए बहार निकल सकते हैं. वहीं फल, सब्जी और दूध बेचने वाले अपनी दुकान खोलेंगे.

उन्होंने बताया की कोरोना वायरस बहुत खतरनाक वायरस है. दुनियाभर की कई विकसित देशों में ये तबाही मचा चुका है. इसके साथ ही उन्होंने इटली का उदाहरण देते हुए कहा की आज से एक महिने पहले 23 फरवरी को वहां सिर्फ 100 केस थे और आज इटली में 40 हजा़र से ज्यादा केस है और 5 हजा़र से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है सिर्फ एक महिने में इतनी तेजी से फैलता है ये वायरस

उन्होंने कहा कि कोई भी यह न सोचे की यह मुझे नहीं हो सकता है. ये वायरस न अमीरी देखता है और न ही गरीबी, किसी भी को हो सकता है. इसको फैलने से रोकने के लिए सिर्फ एक ही तरीका है की किसी भी तरह से अपने आप को घर से बहार नहीं निकलना हैं.

इसके साथ उन्होंने कहा की इस दौरान गरीबों पर बहुत ज्यादा मार पड़ रही हैं.उसके लिए सरकारों ने कई कदम उठाए है जिसमें दिल्ली में 72 लाख लोगों को उचित मूल्य पर राशन दिया जाएगा, दूसरी घोषणा उन्होंने की साढ़े आठ लाख लोगों को जिनमें बुजुर्गों,विधवाओं और हैंडीकैप शामिल है उनको सात अप्रैल तक हम 4,000 हजार पेशंन दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कई लोगों के मेरे पास फोन आ रहे है कि हम क्या कर सकते है इसमें और हम सरकार की मदद करना चाहते हैं. हमने कहा हमको सबका साथ चाहिए यही समय है जब सारी दुनिया में हलचल मची हुई है मेरी आप सब लोगों से अपील है की किसी को भूखा मत मरने देना. दूसरा आपके घर, दफ्तर और फैक्ट्री में जितने लोग काम करते है किसी का वेतन मत काटना.

Next Article

Exit mobile version