छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : कैसी है सीएम भूपेश बघेल के लकी नंबर वाली नयी गाड़ी, बुलेट प्रूफ सिस्टम से है लैस

बताया जाता है कि अपने लकी नंबर 23 को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खास ध्यान रखते हैं. जानें उनकी कार से जुड़ी कुछ खास बातें

By Amitabh Kumar | February 4, 2023 10:22 AM

छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी गाड़ी की वजह से चर्चा में आ गये हैं. जी हां…अब उनकी नयी सवारी होगी, नई पहचान होगी जो कुछ अलग अंदाज की होगी. दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले की सभी गाड़ियों को बदलने का काम किया गया है.

मस्कुलर लुक वाली SUV को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले में शामिल किया गया है. करीब 12 नयी गाड़ियां खास तौर पर मुख्यमंत्री के लिए मंगवाई गयी है जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर डालकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब इन्हीं पर मुख्यमंत्री और उनकी सुरक्षा टीम सवार होती नजर आएगी.

शुक्रवार को मुख्यमंत्री जब रायपुर से कांकेर रवाना होने के लिए पुलिस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचे तो ये नयी गाड़ियां देखने को मिली. यहां चर्चा कर दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की शादी की सालगिरह भी थी.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : कैसी है सीएम भूपेश बघेल के लकी नंबर वाली नयी गाड़ी, बुलेट प्रूफ सिस्टम से है लैस 3
हर एक एसयूवी की कीमत 20 लाख से अधिक

खबरों की मानें तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए खास तौर पर मंगवाई गयी हर एक एसयूवी की कीमत 20 लाख से अधिक है. इनमें से कुछ तो बुलेट प्रूफ सिस्टम से भी लैस बताये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन गाड़ियों को पंजाब में खासतौर पर कस्टमाइज करवाने का काम किया गया है. इनमें नेविगेशन सिस्टम, अलर्ट सिस्टम और कम्युनिकेशन के इक्विपमेंट लगाये गये हैं. सभी गाड़ियां टोयोटा ब्रांड की बतायी जा रही है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : कैसी है सीएम भूपेश बघेल के लकी नंबर वाली नयी गाड़ी, बुलेट प्रूफ सिस्टम से है लैस 4
नंबर को लेकर हो रही है चर्चा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले में शामिल हुई सभी नयी टोयोटा एसयूवी का नंबर है cg02 BB 0023 है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं. यहां चर्चा कर दें कि मुख्यमंत्री का जन्म दिनांक 23 है इस साल 2023 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गाड़ी में BB का मतलब भूपेश बघेल से लोग निकाल रहे हैं.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : सीएम भूपेश बघेल ने बताया कब से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, कांग्रेस का वादा होगा पूरा लकी नंबर पर खास ध्यान रहता है मुख्यमंत्री भूपेश

बताया जाता है कि अपने लकी नंबर 23 को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खास ध्यान रखते हैं. इससे पहले जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हुआ करते थे तो उनके पास एक स्कॉर्पियो थी जिसका नंबर भी 0023 था. यही नहीं एक अन्य गाड़ी में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 0023 नंबर ही रखा है.

Next Article

Exit mobile version