Cloudburst in Kishtwar : किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही, वीडियो आया सामने

Cloudburst in Kishtwar : जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार को बादल फटा. इसके बाद प्रशासन तुरंत एक्टिव हो गया है और बचाव दल घटनास्थल की ओर रवाना हो गया. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. बचाव व चिकित्सा इंतजाम किए जा रहे हैं. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | August 14, 2025 1:32 PM

Cloudburst in Kishtwar : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही की आशंका व्यक्त की जा रही है. रेस्क्यू टीम रवाना हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को किश्तवाड़ के चोसिटी इलाके में अचानक मूसलाधार बारिश (क्लाउडबर्स्ट) हुई. अभी तक बारिश की तीव्रता और किसी के घायल या हताहत होने की जानकारी साफ नहीं है.

किश्तवाड़ के चोसिटी इलाके में बड़ी क्लाउडबर्स्ट

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उन्हें जम्मू-कश्मीर के नेता और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा से जानकारी मिली. किश्तवाड़ के चोसिटी इलाके में बड़ी क्लाउडबर्स्ट हुई है, जिससे भारी नुकसान और घायल होने की संभावना है. प्रशासन तुरंत एक्टिव हो गया है और बचाव दल घटनास्थल की ओर रवाना हो चुका है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आवश्यक बचाव के अलावा चिकित्सा इंतजाम किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : बादल फटते ही क्यों बह जाती हैं जिंदगियां? जानिए कितने लीटर पानी लाता है एक Cloudburst

प्रशासन अलर्ट मोड में

कई गांवों में पानी भरने की संभावना को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में आ चुका है. प्रशासनिक टीमों ने गांव-गांव जाकर लोगों से नदियों और जलधाराओं से दूर रहने की अपील की है. चार दिन पहले भी पाडर में बादल फटा था, जिससे सजार इलाके के नाले में पानी तेज बहाव के साथ आ गया था. इसी कारण चिनाब नदी का जल स्तर भी बढ़ गया था. अब प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और बचाव की तैयारी कर रहा है.