Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में जवानों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 1 करोड़ का इनामी बालकृष्णा समेत 10 नक्सली ढेर
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 1 करोड़ का इनामी नक्सली सीसी सदस्य मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण समेत कुल 10 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया गया है. एसपी गरियाबंद निखिल राखेचा ने यह जानकारी दी.
Chhattisgarh Naxal Encounter: रायपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने बताया, “मैनपुर क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा बटालियन, विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला बल के संयुक्त दल को नक्सल रोधी अभियान के लिए भेजा गया था. उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह से क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच से रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है.
दंतेवाड़ा में प्रेशर बम फटने से सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान घायल
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में प्रेशर बम में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी समेत दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मालेवाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत सातधार पुल के करीब प्रेशर बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 195वीं वाहिनी के निरीक्षक दीवान सिंह गुर्जर और आरक्षक आलम मुनेश घायल हो गए हैं. अभियान के दौरान सुबह लगभग साढ़े दस बजे सातधार पुल से आगे माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आने से गुर्जर और मुनेश घायल हो गए हैं.
नारायणपुर में 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 16 नक्सलियों ने बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करने वाले सभी 16 नक्सली निचले स्तर के कैडर हैं, जो जनताना सरकार, चेतना नाट्य मंडली और माओवादी पंचायत मिलिशिया की विभिन्न इकाइयों से जुड़े थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये लोग सशस्त्र माओवादी समूहों को राशन, दवाइयां और अन्य जरूरी सामान बिना किसी भुगतान के पहुंचाने में सक्रिय रूप से संलिप्त थे. इसके अलावा, ये हथियार और विस्फोटक सामग्री ले जाने, आईईडी (संवर्धित विस्फोटक उपकरण) लगाने, सुरक्षा बलों की गतिविधियों की सूचना जुटाने और रेकी (निगरानी) करने में भी सहयोग करते थे. आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को 50000 रुपये की सहायता प्रदान की गई है और उन्हें सरकार की पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधा दी जाएगी.
