छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि देने शिवनेरी किला पहुंचे उद्धव ठाकरे, कहा- भीड़भाड़ नहीं करें

Chhatrapati Shivaji Maharaj birth anniversary : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को पुणे जिले की जुन्नार तहसील के शिवनेरी किले का दौरा किया. Chatrapati Shivaji Maharaj jayanti 2021, Chatrapati Shivaji Maharaj wishes and quotes

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2021 12:04 PM
  • उद्धव ठाकरे ने पुणे जिले की जुन्नार तहसील के शिवनेरी किले का दौरा किया

  • छत्रपति शिवाजी की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने श्रद्धांजलि दी

  • महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें मुंबई में श्रद्धांजलि दी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को पुणे जिले की जुन्नार तहसील के शिवनेरी किले का दौरा किया. शिवाजी महाराज का जन्म 1630 में शिवनेरी किले में हुआ था. कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने लोगों से मराठा योद्धा शिवाजी महाराज की जयंती पर शिवनेरी में भीड़भाड़ नहीं करने का अनुरोध किया है. ठाकरे सुबह शिवनेरी किला गए जहां उन्होंने शिवाजी महाराज और उनकी मां जीजाबाई को श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने किले में ‘पालना समारोह’ समेत कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी उपस्थित थे.

छत्रपति शिवाजी की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका साहस, शौर्य और बुद्धिमत्ता देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मां भारती के अमर सपूत छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. उनके अदम्य साहस, अद्भुत शौर्य और असाधारण बुद्धिमत्ता की गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी. जय शिवाजी!

Also Read: Coronavirus/ Lockdown News : फिर लगेगा लॉकडाउन ? महाराष्ट्र में 75 दिनों के बाद कोरोना संक्रमण के 5,000 से अधिक नए मामले

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें मुंबई में श्रद्धांजलि दी. इधर गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा में माल्यापर्ण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी. उल्लेखनीय है कि मराठा सामाज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 को पुणे के निकट स्थित शिवनेरी दुर्ग में हुआ था. उनकी गिनती देश के महान शासकों में होती है.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version