Chandra Grahan Video: चंद्र ग्रहण का दिखा अद्भुत नजारा, वीडियो में देखें Blood Moon
Chandra Grahan Video: इस साल के अंतिम चंद्र ग्रहण रविवार रात 9:58 बजे शुरू हुआ और देर रात 01 बजकर 26 मिनट तक रहेगा. यह चंद्र ग्रहण पूरे देशभर में देखा जा रहा है. चंद्र ग्रहण से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आने लगे हैं. सोशल मीडिया पर इस अद्भूत नजारे के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
Chandra Grahan Video: चंद्र ग्रहण के दौरान देश के कई हिस्सों में ब्लड मून नजर आया. लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर इस दुर्लभ संयोग को अपने कैमरे में कैद किया. चंद्र ग्रहण का धार्मिक महत्व के साथ-साथ ये खगोलीय घटना भी है. खगोलविदों के अनुसार जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है, तब चंद्र ग्रहण लगता है.
दिल्ली में चंद्रग्रहण के पूर्ण चरण में प्रवेश करते ही मंत्रमुग्ध कर देने वाला ‘लाल रंग’ या ‘ब्लड मून’ नजर आया
रांची झारखंड में पूर्ण चंद्रग्रहण के बाद ‘ब्लड मून’ का ऐसा नजारा देखा गया
तिरुवनंतपुरम केरल में चंद्रग्रहण के आंशिक चरण से पूर्ण चरण में प्रवेश करते ही चंद्रमा धीरे-धीरे लाल होने लगा
सूतक काल शुरू होने से पहले ही बंद हो गए मंदिरों के कपाट
धार्मिक परंपराओं के अनुसार ग्रहण के दौरान मंदिरों में पूजा पाठ वर्जित होता है जिसे देखते हुए इससे पहले ही प्रदेश भर के मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए. चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद सोमवार सुबह मंदिरों को साफ-सफाई के बाद पूजा के लिए खोला जाएगा. ग्रहण काल के दौरान लोगों को जप, तप और मंत्रोच्चार करना चाहिए.
चंद्र ग्रहण देखने दिल्ली नेहरू तारामंडल पहुंचे लोग
नेहरू तारामंडल देखने पहुंची एक महिला ने चंद्र ग्रहण देखने के बाद कहा- “अभी आसमान बादलों से ढका हुआ है. हम चंद्रग्रहण देखने और इसकी विस्तृत प्रक्रिया देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं.”
