देश के इस शहर में अब आधार कार्ड की तरह होगा प्रॉपर्टी कार्ड, मिलेगी ये सुविधाएं

Chandigarh Smart City : चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने मंगलवार को जानकारी दी कि शहर में व्यावसायिक और आवासीय प्रॉपर्टी के डिजिटल नबंर बना रहा है. CSCL के मुख्य महाप्रबंधक एनपी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे भारतीयों के लिए आधार कार्ड (Aadhaar card) है वैसे ही यह प्रॉपर्टी का आधार होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2021 2:02 PM

Chandigarh Smart City: मोदी सरकार ने देश के कई शहरों को स्मार्ट बनाने का काम कर रही है. वहीं पहली बार देश की स्मार्ट सिटी में किस तरह की सुविधाएं मिलेगी और वहीं प्रॉपर्टी कैसे मिलेगी, इसकी जानकारी सामने आयी है. चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Chandigarh Smart City Limited) इस बारे में जानकारी दी है. चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने व्यावसायिक और आवासीय प्रॉपर्टी के लिए एक डिजिटल डोर नंबर सिस्टम विकसित कर रहा है.

चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने मंगलवार को जानकारी दी कि शहर में व्यावसायिक और आवासीय प्रॉपर्टी के डिजिटल नबंर बना रहा है. उस नंबर में QR कोड, यूनिक प्रॉपर्टी आईडी और भौगोलिक सूचना प्रणाली (GIS) मैपिंग होगी. CSCL के मुख्य महाप्रबंधक एनपी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे भारतीयों के लिए आधार कार्ड (Aadhaar card) है वैसे ही यह प्रॉपर्टी का आधार होगा.

Also Read: पूरे देश में फास्टैग अनिवार्य, जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें

CSCL के मुख्य महाप्रबंधक एनपी शर्मा ने कहा कि प्रॉपर्टी का आधार का मकसद सभी प्रॉपर्टी का GIS मैप पर डिजिटल फुटप्रिंट हो. हम इसे पूरे चंडीगढ़ शहर के लिए करने जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि हम दस्तावेजों पर काम कर रहे हैं और साल के अंत तक यह लागू हो जाएगा. मालूम हो कि पानी और बिजली मीटर आईडी को डिजिटल डोर नंबर (डीडीएन) के साथ भी जोड़ा जाएगा.

बता दें कि 2014 में केन्द्र में मोदी सरकार बनने के बाद देश में स्मार्ट सिटी योजना आया था. इसके अंतर्गत ही 13 जुलाई 2016 को चंडीगढ़ को स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत चुना गया था. देशभर के 98 शहरों की सूची में चंडीगढ़ प्रमुख 20 शहरों में शामिल था. केंद्र सरकार ने चार साल का लक्ष्य देते हुए चंडीगढ़ को अपनी परियोजनाओं को पूरा करने को कहा था.

Next Article

Exit mobile version