PM-CARES Fund बनाने के केंद्र के फैसले को चुनौती, कल सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

उच्चतम न्यायालय (Supreme court) कोविड-19 महामारी (COVID-19) से निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड (PM-CARES Fund) बनाने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा.

By ArbindKumar Mishra | April 12, 2020 7:58 PM

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड बनाने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा.

जनहित याचिका में अनुरोध किया गया है कि इस कोष की स्थापना के केंद्र के फैसले को रद्द कर दिया जाए. केंद्र ने 28 मार्च को इस कोष की स्थापना की थी. इसका मकसद मौजूदा कोरोना वायरस संकट जैसी किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति से निपटना और प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करना है.

प्रधानमंत्री इस कोष के पदेन अध्यक्ष हैं और रक्षा, गृह तथा वित्त मंत्री इसके पदेन न्यासी हैं. प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव तथा न्यायमूर्ति एमएम शांतनगौडर की पीठ वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस जनहित याचिका की सुनवाई करेगी. यह याचिका वकील एम एल शर्मा ने दायर की है.

Also Read: Coronavirus Pandemic : ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को अस्पताल से मिली छुट्टी, कोरोना से थे संक्रमित

जनहित याचिका में कहा गया है कि इस कदम का कारण 28 मार्च को उत्पन्न हुआ जब पीएम केयर्स फंड के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी हुयी. याचिका में प्रधानमंत्री सहित कोष के सभी न्यासियों को पक्ष बनाया गया है.

Also Read: Delhi -NCR में भूकंप के झटके, 3.5 मापी गई तीव्रता

याचिका में यह अनुरोध भी किया गया है कि इस कोष में मिली राशि भारत की संचित निधि में अंतरित की जाए. इसके अलावा अदालत की निगरानी में एसआईटी (विशेष जांच दल) से कोष की स्थापना की जांच करायी जाए.

Also Read: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया – देश में 20% मरीजों की स्थति गंभीर, 80% मामले सामान्य लक्षण वाले

Next Article

Exit mobile version