सीबीएसई शुरू करेगा छठी से ग्यारहवीं के लिए तीन स्किल कोर्स

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अकादमिक सत्र -2020-21 में कक्षा छठवीं से ग्यारहवीं तक के छात्रों के लिए तीन नये स्किल पाठ्यक्रम शुरू करने का नोटिफिकेशन जारी किया है. नयी शिक्षा नीति के तहत सीबीएसई ने यह पहल की है. कक्षा छठवीं से लेकर ग्यारहवीं तक के छात्रों के लिए जो नये पाठ्यक्रम शुरू किये जायेंगे, उनमें डिजाइन थिकिंग, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर एवं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस शामिल है.

By Rajneesh Anand | April 8, 2020 5:43 PM

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अकादमिक सत्र -2020-21 में कक्षा छह से ग्यारहवीं तक के छात्रों के लिए तीन नये स्किल पाठ्यक्रम शुरू करने का नोटिफिकेशन जारी किया है. नयी शिक्षा नीति के तहत सीबीएसई ने यह पहल की है. कक्षा छठवीं से लेकर ग्यारहवीं तक के छात्रों के लिए जो नये पाठ्यक्रम शुरू किये जायेंगे, उनमें डिजाइन थिकिंग, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर एवं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस शामिल है. नयी पीढ़ी को अधिक रचनात्मक, कल्पनाशील और शारीरिक रूप से फिट बनाने एवं उनके लिए भविष्य में रोजगार के मौकों को बढ़ाने के इरादे से सीबीएसई यह शुरुआत कर रहा है.

मौजूदा सीबीएसई नीति के अनुसार, अगर दसवीं कक्षा में कोई छात्र तीन विषय (गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान) में से किसी एक विषय में फेल हो जाता है, तो उसके अंक स्किल डेवलपमेंट कोर्स के अंकों से रिप्लेस कर दिये जायेंगे. स्किल डेवलपमेंट दसवीं में छठवां विषय होगा. यह विषय अन्य किसी एक विषय में फेल होने पर भी छात्र को अगली कक्षा में भेजने में उपयोगी होगा. हालांकि, यदि कोई छात्र असफल विषय में फिर से आना चाहता है, तो वह कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकता है. सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट में नोटिफिकेशन के माध्यम से स्किल पाठ्यक्रमों एवं मौजूदा सीबीएसई नीति की विस्तृत जानकारी दी है.

इन नये कोर्स के अलावा वर्तमान में सीबीएसई छात्रों के कौशल एवं दक्षता को बढ़ाने के लिए सेकेंडरी स्तर पर 17 स्किल इलेक्टिव कोर्स चला रहा है, जबकि सीनियर सेकेंडरी स्तर पर 37 स्किल इलेक्टिव कोर्स चलाये जा रहे हैं. इस समय 8543 सीबीएसई स्कूलों में 8 लाख से अधिक छात्र सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी स्तर पर कौशल विषयों का अध्ययन कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version