दिल्ली: जासूसी के आरोप में पत्रकार के खिलाफ CBI ने किया मामला दर्ज, जानिए क्या है मामला?

सीबीआई ने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) और सेना के बारे में कथित रूप से संवेदनशील जानकारी एकत्र करने और उसे विदेशी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा करने के आरोप में एक स्वतंत्र पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

By Abhishek Anand | May 16, 2023 4:30 PM

नयी दिल्ली, सीबीआई ने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) और सेना के बारे में कथित रूप से संवेदनशील जानकारी एकत्र करने और उसे विदेशी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा करने के आरोप में एक स्वतंत्र पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सूत्रों के मुताबिक विवेक रघुवंशी नामक पत्रकार के खिलाफ शासकीय गोपनीयता अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.


डीआरडीओ और सेना की परियोजनाओं की गोपनीय जानकारी को साझा करने का आरोप 

सीबीआई ने आरोप लगाया कि रघुवंशी ने डीआरडीओ और सेना की परियोजनाओं का “संवेदनशील” और “ब्योरेवार” विवरण एकत्र किया और उन्हें विदेशी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा किया. उन्होंने कहा कि एजेंसी जयपुर और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 12 स्थानों पर तलाशी ले रही है और उसने संवेदनशील दस्तावेज बरामद किए हैं.

कुछ दिनों पूर्व ही डीआरडीओ के वैज्ञानिक को मुंबई ATS ने गिरफ्तार किया था

फिलहाल सीबीआई मामले की गहनता से जांच कर रही है. आपको बताएं की कुछ दिनों पूर्व ही डीआरडीओ के वैज्ञानिक को मुंबई ATS ने गिरफ्तार किया था. मुंबई ATSने जानकारी साझा करते हुए बताया था कि, वैज्ञानिक पाकिस्तान की एक महिला के साथ हनी ट्रैप का शिकार हुआ था और गोपनीय जानकारियों को साझा किया था.

Also Read: DRDO वैज्ञानिक की हिरासत अवधि 16 मई तक बढ़ी, पाकिस्तानी एजेंट के साथ सीक्रेट जानकारी शेयर करने का है आरोप

Next Article

Exit mobile version