Loan Default Case: सीबीआई ने असम के पूर्व सीएम के बेटे अशोक सैकिया को किया गिरफ्तार

Assam News सीबीआई (CBI) ने रविवार को असम के पूर्व सीएम हितेश्वर सैकिया के बेटे अशोक सैकिया को गिरफ्तार कर लिया है. अशोक सैकिया को करीब 9 लाख का कर्ज कथित तौर पर नहीं चुकाने के मामले में गिरफ्तार किया है. पूर्व सीएम के बेटे की यह गिरफ्तारी 25 साल पुराने मामले में हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2021 10:42 PM

Assam News सीबीआई (CBI) ने रविवार को असम के पूर्व सीएम हितेश्वर सैकिया के बेटे अशोक सैकिया को गिरफ्तार कर लिया है. अशोक सैकिया को करीब 9 लाख का कर्ज कथित तौर पर नहीं चुकाने के मामले में गिरफ्तार किया है. पूर्व सीएम के बेटे की यह गिरफ्तारी 25 साल पुराने मामले में हुई है.

मीडिया रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि अशोक सैकिया के खिलाफ यह कार्रवाई बार-बार तलब किए जाने के बावजूद उसके अदालत में पेश नहीं होने के कारण गैर-जमानती वारंट जारी किए जाने के बाद की गई है. बताया जा रहा है कि सीबीआई की गुवाहाटी टीम द्वारा पूर्व सीएम के बेटे अशोक सैकिया से पूछताछ की गई. बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

जानकारी के मुताबिक, अशोक सैकिया को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा. वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर उनके बड़े भाई एवं असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया ने न्यूज एजेंसी भाषा को बताया कि अशोक सैकिया को सीबीआई अधिकारियों की एक टीम आज शाम अपने साथ ले गई.

Also Read: राकेश टिकैत बोले- कृषि आंदोलन में करीब 750 किसानों की मौत, केंद्र सरकार ने नहीं व्यक्त किया शोक

Next Article

Exit mobile version