आज नयी पार्टी का ऐलान कर सकते हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह, नाम में शामिल होगा “कांग्रेस “

पंजाब कांग्रेस में हलचल तेज है. कैप्टन अमरिंदर सिंह नयी पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. किसान आंदोलन को लेकर रास्ता निकालने पर चर्चा तेज है. किसान नेता राकेश टिकैत ने भी कई मंचों पर बताया कि कैप्टन प्रयास कर रहे हैं ऐसी खबर है, किसान सरकार से बातचीत के लिए तैयार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2021 8:41 AM

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह राजनीति की नयी राह पकड़ रहे हैं. आज कैप्टन अपनी नयी पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. नयी पार्टी के ऐलान से पहले उन्होंने संकेत दे दिये हैं कि वह भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन पर सहमति दे सकते हैं अगर भाजपा महत्वपूर्ण मुद्दों को सुलझा ले. गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान किसान आंदोलन को लेकर रास्ता निकालने पर चर्चा हुई. किसान नेता राकेश टिकैत ने भी कई मंचों पर बताया कि कैप्टन प्रयास कर रहे हैं ऐसी खबर है, किसान सरकार से बातचीत के लिए तैयार है.

कैप्टन अरूसा आलम, बीएसएफ और कृषि कानून जैसे अहम मुद्दों पर अपनी राय आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रख सकते हैं. कैप्टन की नयी पार्टी को लेकर पंजाब की राजनीति में हलचल तेज हो गयी है. कांग्रेस के कई विधायकों के उनके साथ संपर्क में होने की खबर है. ऐसे में कांग्रेस के लिए पंजाब में जीत की राह और कठिन हो सकती है. कांग्रेस अपने विधायकों के साथ संपर्क स्थापित करने में लगी है.

Also Read: पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नई पार्टी बनाने के एलान पर बोले हरीश रावत, कांग्रेस को नहीं होगा कोई नुकसान

कैप्टन की पार्टी का नाम कांग्रेस के नाम के साथ जुड़ा होगा. उदाहरण के तौर पर समझने की कोशिश करें तो पश्चिम बंदाल में ममता बनर्जी ने जब अपनी पार्टी बनायी तो उसका नाम तृणमूल कांग्रेस रखा.शरद पवार की पार्टी का नाम भी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी है. कैप्टन अमरिंदर सिंह भी इसी तरह के नाम के साथ नयी पार्टी बनायेंगे. राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा की मानें तो नयी पार्टी के गठन में कांग्रेस के दस विधायक कैप्टन के साथ मंच साझा करेंगे. इनके साथ- साथ कैप्टन की पत्नी पत्नी सांसद परनीत कौर भी कैप्टन के साथ होंगी.

यह पहली बार नहीं है जब वह अपनी नयी पार्टी बना रहे हैं. इससे पहले भी साल 1992 में उन्होंने अकाली दल से खुद को अलग करके शिरोमणि अकाली दल (पंथक) पार्टी का निर्माण किया था. 1998 के चुनाव में दो सीटों पटियाला और तलवंडी साबो पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ थांम लिया अब लंबे समय के बाद एक बार फिर वह अपनी पार्टी बना रहे हैं.

कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए नयी पार्टी बनाकर पंजाब में सत्ता की राह पर बढ़ना आसान नहीं है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि उनके समर्थकों को धमकियांस मिल रही है, उन्हें परेशान किया जा रहा है.

Also Read: कल कांग्रेस से अलग होकर नयी पार्टी की घोषणा कर सकते हैं नाराज चल रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह

कैप्टन ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा, मैं अपने विरोधियों से कहना चाहता हूं कि वे मुझे इतने निचले स्तर के राजनीतिक खेल से नहीं हरा सकते. इस तरह के कदमों से न तो वोट जीत पाएंगे और न ही लोगों का दिल उन्होंने कहा है कि वह इस तरह की हरकतों से नहीं डरते.

Next Article

Exit mobile version