I love Muhammad : आई लव मोदी कहना आसान, लेकिन आई लव मोहम्मद से दिक्कत, भड़के ओवैसी, देखें Video

I love Muhammad : बरेली में तनाव के बीच असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि "आई लव मोहम्मद" कहने पर आपत्ति क्यों होती है, जबकि "आई लव मोदी" कहना आसान है. साथ ही उन्होंने लोगों से कानून अपने हाथ में न लेने की अपील की.

By Amitabh Kumar | October 3, 2025 7:51 AM

I love Muhammad विवाद पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए हैं. उन्होंने गुरुवार को कहा कि भारत में “आई लव मोदी” कहना आसान है, लेकिन “आई लव मोहम्मद” कहना मुश्किल हो गया है. उनका यह बयान उस समय आया है जब उत्तर प्रदेश के बरेली में “आई लव मोहम्मद” पोस्टर विवाद के बाद पिछले हफ्ते हिंसक प्रदर्शन के कारण हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. दशहरा और शुक्रवार की नमाज को देखते हुए बरेली मंडल के चार जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. गुरुवार को सड़कों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि किसी भी तरह की अशांति को रोका जा सके और हालात कंट्रोल में बने रहें.

“आई लव मोहम्मद” कहने पर आपत्ति क्यों ? ओवैसी का सवाल

बरेली में जारी तनाव के बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाया कि भारत में “आई लव मोहम्मद” कहने पर आपत्ति क्यों की जाती है, जबकि “आई लव मोदी” कहना आसान है. हैदराबाद में दिए भाषण में उन्होंने कहा, “इस देश में अगर कोई ‘आई लव मोदी’ कहता है तो मीडिया भी खुश हो जाता है, लेकिन अगर कोई ‘आई लव मोहम्मद’ कहता है तो उसे समस्या के रुप में दिखाया जाता है. मैं मुसलमान हूं तो मोहम्मद की वजह से हूं.”

हमारी मस्जिदें छीनी जा रही हैं : ओवैसी

ओवैसी ने कहा, “संभल मस्जिद के लिए एक मामला चल रहा है. हमारी मस्जिदें छीनी जा रही हैं. मैं मुसलमान हूं तो मोहम्मद की वजह से हूं. पैगंबर मोहम्मद के अलावा कोई मोहम्मद का नाम नहीं था. अगर आप उनके पोस्टर लगाते हैं, तो उन्हें सम्मान देना होगा. मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि इतने सारे कानून क्यों बनाए जा रहे हैं और क्या हो रहा है?”

यह भी पढ़ें : I Love Muhammad का जवाब I Love Mahadev से, यूपी में बढ़ा बवाल

वीडियो क्लिप ओवैसी ने दिखाए

ओवैसी ने कुछ वीडियो क्लिप का हवाला दिया, जिसमें पुलिस द्वारा लोगों पर लाठीचार्ज किए जाने और कुछ दुकानदारों द्वारा फूल बरसाने की बातें दिखाई गईं. उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिस केवल सत्ता में बैठे लोगों के प्रति जवाबदेह है, आम जनता के प्रति नहीं.