राजस्थान सरकार में होगा बड़ा फेरबदल? अशोक गलहोत और राहुल गांधी की मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म

ठक को लेकर सूत्रों के हवाले से जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक, बैठक में संभावित कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई है. वहीं, बैठक में राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन भी मौजूद थे.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 17, 2021 1:01 PM

Rahul Gandhi Ashok Gehlot Meeting: बीते दिनों कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद अब राजस्थान में कैबिनेट विस्तार के चर्चे तेज हो गई है. मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion in Rajasthan) के कयासों के बीच आज यानी शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के साथ बैठक की. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

प्रियंका गांधी भी थी बैठक में मौजूदः बैठक को लेकर सूत्रों के हवाले से जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक, बैठक में संभावित कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई है. वहीं, बैठक में राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन भी मौजूद थे. वहीं, बैठक को लेकर संवादाताओं ने जब सवाल पूछा तो कांग्रेस की ओर से कहा गया कि ये सामान्य बैठक थी.

राजस्थान में चल रही तनातनी भी हुई चर्चा!- गौरतलब है कि बीते कुछथ समय से राजस्थान में अशोक गलहोत सरकार और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच तनातनी चल रही है. सचिन पायलट और उनके गुट लगातार मंत्रिमंडल विस्तार की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा निगमों की नियुक्ति में भी वो हिस्सेदारी की मांग कर रहे हैं. सूत्रों की खबर है कि इन सब मुद्दों पर भी सवा घंटे चली बैठक में बात हुई.

गौरतलब है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी को एक बार फिर से कांग्रेस की कमान संभालने के लिए कहा जा रहा है. हालांकि राहुल गांधी का कहना है कि वो इसपर विचार करने के बाद फैसला लेंगे. वहीं, इन दिनों कांग्रेस में छिड़ी आंतरिक कलह को लेकर राहुल गांधी ने कहा है कि लोग चाहते है कि कांग्रेस उनके हितों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़े. सभी को एकजुट होकर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए लड़ने की जरूरत है.

Also Read: दुनिया पर राज करना चाहता है ड्रैगन! सबसे बड़ी ताकत बनने के लिए किया हाइपरसोनिक परीक्षण

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version