इस साल के आखिर तक भारत को मिल जायेगी ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन! बस अप्रूवल का इंतजार

नयी दिल्ली : त्योहारी सीजन के बाद भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है. कई राज्यों में मामले इतने बढ़ गये हैं कि राज्य सरकारों को रात में लॉकडाउन लगाना पड़ रहा है. इस बीच एक अच्छी खबर यह आई है कि ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड कोविशील्ड (Covishield) को इमरजेंसी अप्रूवल मिल सकता है. इसके बाद यह वैक्सीन इस साल के अंत तक भारत में लगाया जाने लगेगा. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) इसकी तैयारियों में जुट गया है. बताया जा रहा है यह वैक्सीन कोरोनावायरस पर 70 फीसदी तक असरदार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2020 8:34 AM

नयी दिल्ली : त्योहारी सीजन के बाद भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है. कई राज्यों में मामले इतने बढ़ गये हैं कि राज्य सरकारों को रात में लॉकडाउन लगाना पड़ रहा है. इस बीच एक अच्छी खबर यह आई है कि ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड कोविशील्ड (Covishield) को इमरजेंसी अप्रूवल मिल सकता है. इसके बाद यह वैक्सीन इस साल के अंत तक भारत में लगाया जाने लगेगा. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) इसकी तैयारियों में जुट गया है. बताया जा रहा है यह वैक्सीन कोरोनावायरस पर 70 फीसदी तक असरदार है.

बता दें कि भारत वैक्सीन के लिए अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना और फाइजर से भी बात कर रहा है. इन कंपनियों के वैक्सीन भी अगले साल के जनवरी तक आने की उम्मीद है. मॉडर्ना ने तो दावा किया है कि उसकी वैक्सीन कोरोना पर 94.5 फीसदी असरदार है. इंडियन ड्रग रेग्युलेटर डीसीजीआई ने कोरोनावायरस वैक्सीन के लिए एक मसौदा तैयार किया है. इसमें कहा गया है कि जो भी वैक्सीन इस वायरस पर 50 फीसदी से ज्यादा असरदार है उसे मंजूरी दी जा सकती है. एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन वायरस पर 70 फीसदी से ज्यादा असरदार है. ऐसा दावा किया गया है.

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि हम जल्द ही इमर्जेंसी लाइसेंस के लिए प्रयास करेंगे और उम्मीद है कि एक महीने में अप्रूवल मिल जायेगा. उन्होंने कहा कि फाइनल अप्रूवल तो डीसीजीआई के निर्णय पर ही तय करता है. उन्होंने कहा कि कंपनी जनवरी तक 10 करोड़ डोज तैयार कर लेगी. कंपनी के पास अभी लगभग 4 करोड़ डोज तैयार हैं. इसमें से ज्यादातर प्राथमिकता के रूप में भारत को ही मिलेगा.

Also Read: Coronavirus Vaccine: कोरोना वैक्सीन पर अमेरिका से आई Good News, अगले माह की इस तारीख से शुरू हो सकता है टीकाकरण

पूनावाला ने ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन कोविशील्ड की कीमतों का खुलासा करते हुए कहा कि इसकी कीमत बाजार में 500 से 600 रुपये प्रति डोज होगी. एक शख्स को दो डोज की जरूरत होगी. सरकार को यह वैक्सीन 220 से 300 रुपये में उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि बाकी कंपनियों की वैक्सीन के मुकाबले कोविशील्ड की कीमतें काफी कम हैं. पिछले दिनों मॉडर्ना ने बताया था कि उसकी वैक्सीन की कीमत 2775 रुपये के आसपास होगी, जबकि फाइजर की वैक्सीन की कीमत 1500 रुपये के आसपास होगी.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version