By-Election Result : इस सीट पर बीजेपी को कांग्रेस ने दी जबरदस्त पटखनी
By-Election Result : राजस्थान की अंता विधानसभा सीट कांग्रेस ने जीत ली है. प्रमोद जैन भाया 15,612 वोटों से विजयी हुए हैं.
By-Election Result : कांग्रेस ने राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया 15,612 वोटों से विजयी हुए. चुनाव आयोग के अनुसार शुक्रवार को हुई मतों की गिनती में सत्तारूढ़ बीजेपी के उम्मीदवार मोरपाल सुमन दूसरे स्थान पर रहे. उन्हें कुल 53,959 वोट मिले. भाया को 69,571 व तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय नरेश मीणा को 53,800 वोट मिले.
इस जीत के साथ ही राज्य विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है. राज्य की 200 सीट वाली विधानसभा में सत्तारूढ़ बीजेपी के पास इस समय 118 सीटें हैं. इसके अलावा भारत आदिवासी पार्टी के पास चार, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पास दो और राष्ट्रीय लोकदल के पास एक सीट है.
यह भी पढ़ें : Jubilee Hills By-Election Result : इस सीट पर कांग्रेस जबरदस्त जीत की ओर, जश्न मनाना शुरू
अंता सीट पर उपचुनाव क्यों करवाया गया?
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार में मंत्री रहे भाया 2023 के विधानसभा चुनाव में अंता सीट से बीजेपी के कंवर लाल मीणा से 5,861 वोटों से हार गए थे. बाद में मीणा एक आपराधिक मामले में दोषी पाए गए और अयोग्य घोषित हुए. इसी कारण अंता सीट पर उपचुनाव कराया गया.
