सचिन वाझे और शिवसेना नेताओं के बीच व्यापारिक रिश्ते, उन्हें वसूली के लिए दी गयी थी खास जगह : देवेंद्र फडणवीस

Business relationship between Sachin Waze and Shiv Sena leaders he was given special place for recovery Devendra Fadnavis शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. ऐसे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह फैसला लिया होगा. यह फेरबदल इसी वजह से किया गया. इस मामले में जो भी दोशी होगा उसे बख्सा नहीं जायेगा. यह एक प्रशासनिक मामला है.

By PankajKumar Pathak | March 17, 2021 6:55 PM

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटकों के साथ मिली गाड़ी के मामले में अब राजनीति तेज हो गयी है. असिस्टेंड पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे का नाम इस मामले में आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया था अब मुंबई के पुलिस कमिशन्र कमिश्नर परमबीर सिंह का भी ट्रांसफर कर दिया गया. उन्हें अब डीजी होमगार्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है. हेमंत नगराले को मुंबई पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया गया है.

शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. ऐसे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह फैसला लिया होगा. यह फेरबदल इसी वजह से किया गया. इस मामले में जो भी दोशी होगा उसे बख्सा नहीं जायेगा. यह एक प्रशासनिक मामला है.

Also Read: इस साल बेतहाशा बढ़ी है अडाणी- अंबानी की संपत्ति, इन उद्योपतियों को पछाड़ कर रैकिंग में आगे निकले

सचिव वाजे मुंबई पुलिस नहीं चलाते- संजय राउत 

मुंबई पुलिस की इस पूरे देश में प्रतिष्ठा है. संजय राउत ने कहा, पार्टी के बड़े नेताओं के साथ संजय वाजे के कोई रिश्ते नहीं है कोई व्यापारिक रिश्ता नहीं है. अगर उसकी नियुक्ति हुई है तो उसे आदेश और फैसले के तहत लिया गया होगा. सचिन वाजे साधारण एपीआई है, वह मुंबई पुलिस नहीं चलाता. हमने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि मुंबई पुलिस को नये लीडरशीप की जरूरत है.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने लगाया शिवसेना और सचिव वाजे पर गंभीर आरोप

इस मामले पर राजनीति तेज तब हुई जब मुंबई के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके संजय वाजे के शिवसेना से रिश्ते पर सवाल खड़ा किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा एक रणनीति के तहत उसे वापस लाया गया. कोरोना संक्रमण का बहाना बनाकर हाईकोर्ट द्वारा निलंबित किये गये पुलिस अधिकारी को दोबारा बुलाया गया. उन्हें सीआईयू प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गयी.

बॉलीवुड से जुड़ा कई मामला भी इनके पास गया
Also Read: तीन करोड़ राशन कार्ड रद्द करने और भूख से हुई मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना और वाजे के रिश्ते को लेकर कहा, सचिन वाजे के साथ शिवसेना के कई नेताओं के व्यापारिक रिश्ते हैं. एक योजना के तहत वाजे के पास कई मामले भेजे गये जो उनके पास नहीं जाने चाहिए थे.

किसी भी थाना क्षेत्र का मामला वाजे के पास भेज दिया गया. चाहे वो ऋृतिक रौशन से जुड़ा मामला या रैपर बादशाह से जुड़ा मामला सभी उनके पास आये. सचिन वाजे को क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के प्रमुख के रूप में नहीं बल्कि वसूली अधिकारी के रूप में उनको बैठाया गया और बड़े पैमाने में मुंबई में डांस बार चलाने की खुली छूट दी गई और सभी के इंजार्च ये हैं

Next Article

Exit mobile version