Bulldozer Action In Bareilly: बरेली में गरजा बुलडोजर, हिंसा के आरोपी डॉ नफीस का बैंक्वेट हॉल ध्वस्त

Bulldozer Action In Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को हुई हिंसा को लेकर प्रशासन ने शनिवार को कड़ी कार्रवाई की है. मौलाना तौकीर रजा खान के करीबी डॉ नफीस की संपत्ति पर बुलडोजर कार्रवाई की गई.

By ArbindKumar Mishra | October 4, 2025 8:48 PM

Bulldozer Action In Bareilly: 26 सितंबर को बरेली में भड़की हिंसा के बाद अब लगातार बुलडोजर कार्रवाई हो रही है. शनिवार को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के करीबी डॉ नफीस की गिरफ्तारी के बाद उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया. डॉ नफीस के अवैध निर्माण को हटाया जा रहा है. मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है.

हिंसा के आरोपी डॉ नफीस का बैंक्वेट हॉल ध्वस्त

बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) और जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को बुलडोजर चलाकर हिंसा के एक आरोपी के स्वामित्व वाले रजा पैलेस बैंक्वेट हॉल को ध्वस्त कर दिया. बरेली के जिलाधिकारी (डीएम) अविनाश सिंह की देखरेख में यह कार्रवाई शनिवार सुबह शुरू हुई और कई घंटों तक चली.

कार्रवाई से पहले इलाके की कर दी गई थी घेराबंदी

अधिकारियों के अनुसार, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तोड़फोड़ से पहले पूरे इलाके की बिजली काट दी गई थी. पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीख के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी के जवानों की एक बड़ी टीम ने इलाके की घेराबंदी की.

मौलाना तौकीर रजा खान के करीबी हैं डॉ नफीस

‘रजा पैलेस’ नामक बैंक्वेट हॉल डॉ नफीस का था, जिन्हें मौलाना तौकीर रजा खान का करीबी माना जाता है. नफीस को हाल ही में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इस बीच, बरेली नगर निगम के अधिकारियों ने शनिवार को शहर के सैलानी इलाके में 15 से ज्यादा दुकानों से अतिक्रमण हटा दिया.