Budget Session 2022: लोकसभा अध्यक्ष ने की सर्वदलीय बैठक, बोले- सदन की कार्यवाही में सभी दल करेंगे सहयोग

बजट सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक की. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सभी दलों के नेताओं ने आश्वस्त किया है कि बजट सत्र में सब सदन की कार्यवाही चलाने में सहयोग करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2022 3:40 PM

Budget Session 2022 बजट सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक की. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सभी दलों के नेताओं ने आश्वस्त किया है कि बजट सत्र में सब सदन की कार्यवाही चलाने में सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने सब दलों से आग्रह किया कि राष्ट्रपति अभिभाषण और बजट पर व्यापकता के साथ संवाद किया जा सकता है.

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

बताया जा रहा है कि लोकसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में आज संपन्न हुई बैठक में संसद सत्र के सुचारू संचालन पर चर्चा हुई. बता दें कि बजट सत्र 31 जनवरी को सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जिसमें भारत के राष्ट्रपति दोनों सदनों को संयुक्त सत्र में संबोधित करेंगे, जिसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा.


1 फरवरी को पेश होगा आम बजट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी. बता दें कोरोना संक्रमण के कारण बजट सत्र दो पालियों में संपन्न कराया जाएगा. बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से 11 फरवरी तक, जबकि दूसरा भाग 14 मार्च से शुरू होकर 8 अप्रैल तक चलेगा. इधर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आर्थिक समीक्षा की प्रति राज्यसभा के पटल पर रखे जाने के बाद उच्च सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version