Breaking News: OIC की बैठक में जम्मू-कश्मीर पर चीन की टिप्पणी को भारत ने किया खारिज
Breaking News Updates: पाकिस्तान में आयोजित इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक में जम्मू-कश्मीर पर चीनी विदेश मंत्री की टिप्पणी को भारत सरकार ने खारिज कर दिया है. योगी आदित्यनाथ बुधवार की रात को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे.
मुख्य बातें
Breaking News Updates: पाकिस्तान में आयोजित इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक में जम्मू-कश्मीर पर चीनी विदेश मंत्री की टिप्पणी को भारत सरकार ने खारिज कर दिया है. योगी आदित्यनाथ बुधवार की रात को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे.
लाइव अपडेट
चीन की टिप्पणी को भारत ने किया खारिज
पाकिस्तान में आयोजित इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक में जम्मू-कश्मीर पर चीनी विदेश मंत्री की टिप्पणी को भारत सरकार ने खारिज कर दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से जुड़े विषय पूरी तरह से भारत के आंतरिक मामले हैं. हम चीनी विदेश मंत्री वांग यी द्वारा भारत के बारे में ‘अनावश्यक संदर्भ’ को अस्वीकार करते हैं. चीन सहित अन्य देशों को इस मुद्दे पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है.
जेपी नड्डा के घर पहुंचे योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की रात को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे.
इमरान खान पर 50 हजार रुपये का जुर्माना
पाकिस्तान के शीर्ष चुनाव निकाय ने खैबर-पख्तूनख्वाह में स्थानीय सरकार के चुनाव से पहले, स्वात में एक रैली को संबोधित करके चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने यह खबर दी है.
बंगाल में आर्टिकल 355 लागू करें
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि पश्चिम बंगाल में आर्टिकल 355 लागू करें, ताकि वहां की ममता बनर्जी सरकार संविधान के प्रावधानों के अनुरूप चले. बीरभूम में 8 लोगों को जिंदा जलाये जाने की घटना के बाद बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यह चिट्ठी राष्ट्रपति को लिखी है.
मॉडर्ना का दावा: छह साल से छोटे बच्चों पर भी प्रभावी है टीका
मॉडर्ना ने बुधवार को दावा किया कि उसके कोविड-रोधी टीके की हल्की खुराक छह साल से कम उम्र के बच्चों पर भी प्रभावी है. अगर नियामक इससे सहमत होते हैं, तो छोटे बच्चों का कोविड टीकाकरण इस गर्मी से ही शुरू हो सकता है.
विराट कोहली ने स्टार्टअप रेज कॉफी में किया निवेश
पैकेटबंद कॉफी उत्पाद बनाने वाली कंपनी रेज कॉफी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से निवेश हासिल किया है. कंपनी ने विराट कोहली को अपना ‘ब्रांड अंबेसडर’ बनाया है.
पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत
एयरसेल मैक्सिस केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी है. पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई और ईडी ने केस दर्ज किया है. अब तक दोनों एंटीसिपेटरी बेल पर रिहा हैं.
Tweet
शुभेंदु अधिकारी ने रामपुरहाट नरसंहार की सीबीआई जांच की मांग की
भारतीय जनता पार्टी के नेता और बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने रामपुर नरसंहार की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार की एसआईटी की जांच पर उन्हें विश्वास नहीं है. मामले की जांच एनआईए या सीबीआई से करायी जाये.
केरल के मुख्यमंत्री कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन कल (24 मार्च 2022) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि पीएम के साथ केरल के सीएम की किन मुद्दों पर बातचीत होगी.
चीन के दुर्घटनाग्रस्त विमान के दो ब्लैक बॉक्स में से एक मिला
चीन के दुर्घटनाग्रस्त विमान के दो ब्लैक बॉक्स में से एक ब्लैकबॉक्स मिल गया है. न्यूज एजेंसी एपी ने चीन के हवाले से बताया है कि हाल में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के दो ब्लैक बॉक्स में से एक बेहद क्षतिग्रस्त हालत में मिला है.
उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी ने अपने मंत्रियों के साथ ली शपथ
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने मंत्रियों के साथ शपथ ली. धामी सरकार में रेखा आर्या को भी मंत्री बनाया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए.
डॉ. रणदीप गुलेरिया बने रहेंगे AIIMS के डायरेक्टर
डॉ. रणदीप गुलेरिया बने रहेंगे AIIMS के डायरेक्टर, 3 महीने का मिला एक्सटेंशन.
आर्थिक सहायता देगी नीतीश सरकार
हैदराबाद में मारे गए मजदूरों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी नीतीश सरकार.
पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 विधायक लेंगे मंत्रिपद की शपथ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह आज सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके साथ अन्य 8 विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. आजतक न्यूज के मुताबिक सतपाल महाराज, धनसिंह रावत, प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, चंदन राम दास, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्य, गणेश जोशी आज शपथ ले सकते हैं.
कीमतों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल
एलपीजी गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस सांसदों ने संसद के बाहर गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया. बता दें, बीते दो दिनों से लगातार डीजल पेट्रोल के दामों में इजाफा किया गया है.
Tweet
कलकत्ता HC ने लिया स्वत: संज्ञान
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बीरभूम जिले के रामपुरहाट की घटना में स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया. चीफ जस्टिस की बेंच आज दोपहर 2 बजे मामले की सुनवाई करेगी. बता दें, बीरभूम के रामपुरहाट में तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई है. कई घरों को भी जला दिया गया है.
Tweet
आईटी की रेड
हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और एमडी पवन मुंजाल के कई ठिकानों पर आईटी का छापा.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का विरोध
बीते दो दिनों से पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का देशभर में विरोध शुरू हो गया है. बढ़ती कीमतों को लेकर संसद में कांग्रेस सांसद विरोध प्रदर्शन करेंगे.
दुकान में लगी आग से 11 लोगों की मौत
हैदराबाद के भोईगुड़ा में कबाड़ की दुकान में लगी आग से 11 लोगों की मौत हो गई. हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सी.वी.आनंद ने घटना को लेकर कहा कि, सिर्फ एक व्यक्ति को आग लगने का पता चल सका और वो बाहर निकल पाया. उन्होंने इसे बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना कहा है. बता दें, आग लगने की घटना एक कबाड़ गोदाम में हुई जिसमें 12 प्रवासी मजदूर रह रहे थे. सुबह क़रीब 3:30 बजे आग लगनी शुरू हुई, ज़्यादातर शव सोती हुई अवस्था में मिले हैं.
कोरोना वायरस के 1,778 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,778 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना से एक दिन में 62 लोगों की जान चली गई है. जबकि इससे ठीक होकर 2,542 लोग अपने घरों को लौट गए हैं. देश में कोरोना के कुल मामले बड़कर 4,30,12,749 हो गए है. जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 23,087 है. कोरोना से अब तक 5,16,605 मरीजों की मौत हो गई है.
Tweet
शहीदों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
शहीद दिवस पर भारत माता के अमर सपूत वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कोटि-कोटि नमन. मातृभूमि के लिए मर मिटने का उनका जज्बा देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा. जय हिंद!
Tweet
पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर इजाफा
देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर इजाफा कर दिया गया है. आज यानी बुधवार को फिर पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि कर दी गई है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में आज 80 पैसे का इजाफा किया है. इस बढ़ोतरी के साथ देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
रूस की बड़ी धमकी
यूक्रेन से जारी लड़ाई के बीच रूस ने एक बार फिर बड़ी धमकी दी है. रूस ने पश्चिमी देशों और अमेरिका को धमकी देते हुए कहा है कि, अगर रूस के सामने अस्तित्व का खतरा आएगा तो करेंगे परमाणु हथियारों का इस्तेमाल.
