Breaking News LIVE: ईरान में भूकंप, एक व्यक्ति की मौत

Breaking News LIVE : लखीमपुर हिंसाः थार जीप के ड्राइवर हरिओम मिश्रा का मोबाइल बरामद, पाकिस्तान 14 नवंबर को कराची जेल से 20 भारतीय मछुआरों को करेगा रिहा, कांग्रेस पार्टी बेंगलुरु में आज 12 साल बाद फिर से शुरू करेगी सदस्यता अभियान, देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 11:14 AM

मुख्य बातें

Breaking News LIVE : लखीमपुर हिंसाः थार जीप के ड्राइवर हरिओम मिश्रा का मोबाइल बरामद, पाकिस्तान 14 नवंबर को कराची जेल से 20 भारतीय मछुआरों को करेगा रिहा, कांग्रेस पार्टी बेंगलुरु में आज 12 साल बाद फिर से शुरू करेगी सदस्यता अभियान, देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

ईरान में भूकंप, एक व्यक्ति की मौत

ईरान के दक्षिणी होर्मोजगन प्रांत में 6.4 और 6.3 तीव्रता के भूकंप के दो झटके महसूस किये गये, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

त्रिपुरा हिंसा मामले में दो महिला पत्रकारों पर केस दर्ज, हिरासत में लिया गया

त्रिपुरा पुलिस ने प्रदेश में हिंसा भड़काने वाला संदेश प्रसारित करने के आरोप में दो महिला पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. समृद्धि सकुनिया और स्वर्णा झा नामक दोनों पत्रकारों को हिरासत मेंलेकर पूछताछ की जा रही है. उन पर फर्जी सूचना फैलाकर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का आरोप है. आईजी अरिंदम नाथ ने यह जानकारी दी है.

इतनी देर तक नहीं होगी रेल टिकट की बुकिंग

रविवार की रात 11:30 बजे से सोमवार सुबह 5:30 बजे तक ट्रेन के टिकट की बुकिंग बंद रहेगी. इस दौरान पीआरएस सेवाएं (टिकट रिजर्वेशन, ककरंट बुकिंग, टिकट रद्द कराना, पूछताछ सेवाएं आदि) पूरी तरह से बंद रहेंगी. पीआरएस सेवाओं को छोड़कर सभी पूछताछ सेवाएं निर्बाध रूप से चली रहेंगी. रेल मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

यूपी में कांग्रेस अकेले लड़ेगी चुनाव

आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. यह घोषणा पार्टी नेता प्रियंका गांधी ने आज की.

एक्सपर्ट कमेटी ने दिवाला आंकड़ों के लिए राष्ट्रीय डैशबोर्ड का सुझाव दिया

एक्सपर्ट कमेटी ने दिवाला आंकड़ों के लिए एक राष्ट्रीय डैशबोर्ड तैयार करने का सुझाव दिया है. कमेटी ने कहा है कि दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत दिवाला प्रक्रिया के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए तत्काल आधार पर विश्वसनीय आंकड़े जरूरी हैं. आईबीसी के तहत दबाव वाली संपत्तियों का समयबद्ध तरीके से बाजार से जुड़ा समाधान किया जाता है. यह व्यवस्था पांच साल से लागू है.

रूस ने भारत को S-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति शुरू की

रूस ने भारत को S-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति शुरू की, पश्चिमी कमांड के पास पहला स्क्वाड्रन पहुंचने वाला है.

गया के डुमरिया में नक्सलियों का तांडव, एक परिवार के चार लोगों की फांसी लगाकर हत्या

बिहार के गया जिले के डुमरिया में नक्सलियों ने मोनबार जंगल में रहने वाले सरयू सिंह भोक्ता का घर डायनामाइट लगा कर ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही, नक्सलियों ने सरयू सिंह के दो बेटा और दो बहू को फांसी लगाकर हत्या कर दी. सरयू सिंह पर पुलिस मुखबिर और नक्सली के चार साथी की हत्या की साजिश का आरोप लगाया गया है. इस मामले की पुलिस छानबीन कर रही है.

महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कहा, त्रिपुरा मामले को लेकर राज्य में हुई हिंसा में नुकसान की होगी जांच

महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कहा कि त्रिपुरा में जो घटना हुई या नहीं हुई, उसके कारण महाराष्ट्र में जो मोर्चे हुए और उसमें हुए नुकसान की जांच करेंगे. अमरावती और आस-पास के ज़िलों में स्थि​ति शांत है. अमरावती में 4 दिनों के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. नेट सेवाएं भी बंद रखने के लिए कहा गया है.

तिरुपति में आज 29वीं दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज आंध्र प्रदेश के तिरुपति में 29वीं दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

हिंदुत्व और आईएसआईएस की तुलना पर सलमान खुर्शीद ने दी सफाई

हिंदुत्व और आईएसआईएस की तुलना पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी सफाई में कहा है कि मैंने यह नहीं कहा कि वे एक जैसे हैं (आईएसआईएस और हिंदुत्व). मैंने कहा है कि वे समान हैं. मैंने यह भी कहा है कि आईएसआईएस और बोको हराम इस्लाम धर्म का दुरुपयोग करते हैं, लेकिन किसी इस्लामी अनुयायी ने इसका विरोध नहीं किया. किसी ने नहीं कहा कि मैं उनके धर्म की छवि खराब कर रहा हूं.

पाकिस्तान की कराची जेल से 20 भारतीय मछुआरे रिहा

पाकिस्तान की कराची जेल से 14 नवंबर को कम से कम 20 भारतीय मछुआरे रिहा किए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version