अवैध निर्माण मामले में सोनू सूद को बड़ी राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट में अब 13 जनवरी को होगी सुनवाई

Bollywood Actor Sonu Sood News बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अवैध निर्माण मामले में अभिनेता सोनू सूद ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया था. अब इस मामले पर कोर्ट में 13 जनवरी को सुनवाई होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2021 3:38 PM

Bollywood Actor Sonu Sood News बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अवैध निर्माण मामले में अभिनेता सोनू सूद ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया था. अब इस मामले पर कोर्ट में 13 जनवरी को सुनवाई होगी.

दरअसल, सोनू सूद को बीएमसी द्वारा नोटिस जारी किया गया था. बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बॉलीवुड अभिनेता को यह नोटिस उपनगर जुहू स्थित उनके रिहायशी इमारत में कथित तौर पर बिना अनुमति के अवैध तरीके से बदलाव किये जाने के संबंध में जारी किया था. अभिनेता सोनू सूद ने इस मामले को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे थे. जहां से उन्हें बड़ी राहत मिली है.

हाई कोर्ट ने अभिनेता सोनू सूद को बीएमसी द्वारा जारी नोटिस वाले मामले में सुनवाई 13 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी है. साथ ही कोर्ट ने सोनू सूद को 13 जनवरी तक किसी भी कार्रवाई से सुरक्षा भी दी है.

अभिनेता सोनू सूद ने वकील डीपी सिंह के जरिये पिछले हफ्ते अदालत में दायर अपनी याचिका में कहा था कि उन्होंने छह मंजिला शक्तिसागर इमारत में कोई अवैध या अनधिकृत निर्माण नहीं कराया है. याचिका में पिछले साल अक्टूबर में बीएमसी द्वारा जारी नोटिस को रद्द करने और इस मामले में सोनू सूद के खिलाफ किसी दंडनात्मक कार्रवाई से अंतरिम राहत देने का भी अनुरोध किया गया है.

वहीं, इस मामले में बीएमसी ने जुहू पुलिस से 4 जनवरी को शिकायत की थी. जिसमें बताया गया था कि अभिनेता सोनू सूद ने शक्ति सागर बिल्डिंग जो कि एक रिहाइशी इमारत है, इसे बिना परमिशन लिए होटल में तब्दील कर लिया है.

Also Read: किरण बेदी को हटाने की मांग को लेकर पुदुचेरी में विपक्ष का प्रदर्शन जारी, जानिए अब तक के अपडेट्स

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version