Blue Drum Murder Case: पति की हत्या के बाद नीले ड्रम में छुपाई लाश, शव गलाने के लिए डाला नमक, प्रेमी संग पत्नी गिरफ्तार

Blue Drum Murder Case: राजस्थान में काम कर रहे उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति का शव नीले रंग के ड्रम में मिला. मृतक की पत्नी और मकान मालिक के बेटे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.

By Neha Kumari | August 19, 2025 9:39 AM

Blue Drum Murder Case: राजस्थान में किराए के मकान में रह रहे उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति का शव रविवार को एक नीले ड्रम में मिला. शव को गलाने के लिए ड्रम में नमक भी डाला गया था. मृतक की पहचान हंसराव के रूप में हुई है. शव बरामद होने से कुछ दिन पहले से ही मकान मालिक का बेटा, उसकी पत्नी और उनके तीन छोटे बच्चे गायब थे. सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मकान मालिक के बेटे और उसकी पत्नी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार मृतक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का रहने वाला था, लेकिन कुछ समय से राजस्थान के किशनगढ़ बास में काम के सिलसिले में रह रहा था. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी और मकान मालिक के बेटे के बीच अवैध संबंध थे. इसी कारण दोनों ने मिलकर महिला के पति की हत्या कर दी और फिर वहां से फरार हो गए. पुलिस ने दोनों को खैशथल-तिजारा इलाके से गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि रविवार को घर की छत पर रखे नीले रंग के ड्रम से दुर्गंध आने लगी थी. पड़ोसियों की शिकायत पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसमें व्यक्ति का शव बरामद हुआ. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था. फिलहाल मृतक की पत्नी और मकान मालिक का बेटा पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.