बीजेपी पर झारखंड में गठबंधन सरकार को गिराने का आरोप, BJP बोली- भ्रष्टाचार में लिप्त हैं कांग्रेस के नेता

कांग्रेस ने घटना के बाद कार्रवाई करते हुए तीनों विधायकों को निलंबित कर दिया. वहीं, पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वो झारखंड की गठबंधन सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. जिसपर बीजेपी ने पलटवार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2022 8:31 PM

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों की गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद होने के बाद पुलिस ने तीनों विधायकों को 10 दिन की रिमांड पर लिया है. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के आरोप पर पलटवार किया है. बीजेपी नेता जफर इस्लाम ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी का आज फिर से पर्दाफाश हो गया है, पश्चिम बंगाल में उसके 3 विधायकों को भारी मात्रा में नकदी के साथ पकड़ा गया है. झामुमो और कांग्रेस साझेदारी में ऐसा कर रहे हैं. इससे पता चलता है कि कांग्रेस के छोटे-बड़े नेता राज्य में खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे हैं.

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राज्य भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. मंत्री और विधायक लूट खसोट में जुटे हुए हैं. बता दें, पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार रात गुप्त सूचना के आधार पर हावड़ा के रानीहाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर कांग्रेस के तीन विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगरी के वाहन से भारी मात्रा में नकदी बरामद की थी.

गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने किया निलंबित: नोट बरामदगी के बाद पुलिस ने रविवार दोपहर को विधायकों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, कांग्रेस ने घटना के बाद कार्रवाई करते हुए तीनों विधायकों को निलंबित कर दिया. वहीं, पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वो झारखंड की गठबंधन सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है.

बीजेपी ने किया पलटवार: कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी ने भी पलटवार किया. सरकार गिराने के आरोप को खारिज करते हुए बीजेपी प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि अपने विधायकों के भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए कांग्रेस दोष भाजपा पर मढ़ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का बड़ा या फिर छोटा नेता हो, सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.

झारखंड भ्रष्टाचार का अड्डा- जफर: प्रवर्तन निदेशालय की एक हालिया जांच का हवाला देते हुए इस्लाम ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संबंधित अधिकारियों को संदिग्ध भ्रष्टाचार के मामले में पकड़ा गया है और अब कांग्रेस के तीन विधायकों को भारी मात्रा में नकदी के साथ पकड़ा गया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस की सच्चाई एक बार फिर सामने आ गई है. झारखंड में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है. राज्य सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और झारखंड भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: 5G Spectrum: अक्टूबर में मिल सकती है बड़ी सौगात, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कही यह बात

Next Article

Exit mobile version