BJP: राजद और कांग्रेस बिहार में चला रहे हैं गाली उत्सव
कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री और भाजपा का विरोध करने के साथ-साथ सेना, संवैधानिक संस्थाओं, चुनाव आयोग, ज्यूडिशियरी और सनातन धर्म की परंपराओं तक पर लगातार हमला कर रही है. राहुल गांधी बीवीसी यानी भारत विरोधी कमेटी के रूप में संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ हमला करना चाहते हैं. इनकी पार्टी को इंडियन नेशनल कांग्रेस नहीं, बल्कि “ऐंटी नेशनल कांग्रेस” कहना अधिक सही होगा.
BJP:भाजपा ने एक बार फिर से राष्ट्रीय जनता दल(राजद) और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बिहार की जनता से अपील की है कि वह इन पार्टियों को अपने वोट से जवाब दें. भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस और राजद के मंच से जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता जी को गाली दी गयी है उसका बदला बिहार की जनता इंडी गठबंधन से लें. पिछले 10 दिनों में प्रधानमंत्री के माता जी को चार बार गाली दी गयी है. देश में बचत उत्सव और जीएसटी 2.0 के बाद खुशी का माहौल है, लेकिन आरजेडी और कांग्रेस बिहार में गाली उत्सव चला रहे हैं. हाल हीमें चौथी बार आरजेडी ने प्रधानमंत्री की माता जी के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की, जो विपक्ष की अपमानजनक और असंवैधानिक रवैये को दर्शाता है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी अब बीवीसी यानि भारत विरोधी कमेटी बन गयी है. भाजपा ने बिहार में कांग्रेस और आरजेडी द्वारा प्रधानमंत्री की माता जी के खिलाफ गाली देने और जनता को भड़काने की घटनाओं को उजागर करते हुए कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने बिहारियों सहित मेहनतकश जनता का अपमान किया है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे इन नेताओं का हिसाब वोट के माध्यम से जरूर लें और उन्हें जवाबदेह ठहराए.
राहुल भारत की मीडिया के बजाय विदेशी मीडिया से बात करना पसंद करते
शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी विदेशी मीडिया से बात करना पसंद करते हैं, लेकिन भारत के अखबारों और मीडिया से कब बात करेंगे? राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी पार्टी की रणनीति भारत के चुनावी प्रणाली की इंटीग्रिटी को चुनौती दी जाए और सार्वजनिक दबाव बनाया जाए. राहुल गांधी ने विदेशी अखबार को कहा कि कांग्रेस की रणनीति यह है कि चुनाव आयोग और चुनावी प्रणाली की विश्वसनीयता के खिलाफ विरोध पैदा किया जाए, प्रमाण के आधार पर नहीं, बल्कि प्रचार के आधार पर इसे व्यापक जनता में फैलाया जाए.
राहुल गांधी के पास कोई प्रमाण नहीं है, बस माहौल बनाना चाहते हैं. जहां पूरी दुनिया में भारत की चुनावी प्रणाली का डंका बजता है , लेकिन भारत विरोधी कांग्रेस चुनाव प्रणाली के प्रति लोगों के मन में शंका पैदा करना चाहती है. राहुल गांधी भारत की चुनावी प्रणाली या न्याय प्रणाली के खिलाफ माहौल बना रहे हैं. इसी लिए राहुल गांधी ने जेन जेड से आवाहन किया कि वो उनका समर्थन करें लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ से लेकर हैदराबाद विश्वविद्यालय तक जेन जेड ने उनका साथ छोड़ दिया बल्कि यहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया.
गौरतलब है कि बिहार में कांग्रेस वर्किंग कमेटी( सीडब्ल्यूसी) की मीटिंग हो रही है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शिरकत कर रहे हैं. बिहार में सीडब्ल्यूसी की मीटिंग विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले आयोजित हो रही है. इस मीटिंग के द्वारा कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले अपने संगठन को धार देने सहित जनता की नब्ज टटोलने का काम भी कर रही है. पार्टी का मानना है कि इस बार पहले के बनिस्पत स्थिति अच्छी है और पार्टी इस बार बेहतर परफार्मेंस करेगी. वहीं दूसरी ओर भाजपा और जदयू भी चुनाव से पूर्व किसी तरह की कमी छोड़ने को तैयार नहीं है.पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
