बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा, पीएम मोदी देंगे समापन भाषण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2021 6:37 AM

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार (7 नवंबर) को होगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. बैठक में अगले साल होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ-साथ अन्य अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी. सुबह 10 बजे शुरू होने वाली बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता जेपी नड्डा करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे. बैठक में सभी 36 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के पार्टी पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है.

नयी दिल्ली स्थित एनडीएमसी कन्वेंसन सेंटर में सिर्फ 124 नेता शामिल होंगे. शेष नेता वर्चुअली इस बैठक में शामिल होंगे. भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पदाधिकारी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी बैठक में शामिल होंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने मीडिया को आज बताया कि सुबह 10 बजे शुरू होने वाली यह बैठक दोपहर 3 बजे समाप्त हो जायेगी.

Also Read: BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से पहले अमित शाह ने गुजरात के अधिकारियों, भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठकें कीं

श्री सिंह ने बताया कि बैठक में अगले साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के अलावा कोरोना संक्रमण और टीकाकरण के साथ-साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संबोधन के साथ बैठक की शुरुआत होगी, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से कार्यकारिणी की बैठक का समापन होगा.

उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बैठक का आयोजन किया जा रहा है. यही वजह है कि बैठक हाइब्रिड तरीके से होगी. यानी कुछ नेता कन्वेंसन सेंटर में मौजूद रहेंगे, तो बहुत से नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version