Indian Army : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर टेरिटोरियल आर्मी में प्रोमोट होकर बने कैप्टन, वीडियो शेयर कर दी जानकारी

BJP MP Anurag Singh Thakur केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को टेरिटोरियल आर्मी में प्रोमोट कर कैप्टन बनाया गया है. अनुराग ठाकुर केंद्रीय वित्त राज्य और कॉर्पोरेट मामलों के पहले ऐसे मंत्री हैं, जिन्हें रेगुलर कमिशंड ऑफिसर के तौर पर टेरिटोरियल आर्मी का कैप्टन बनाया गया है. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2021 8:06 PM

BJP MP Anurag Singh Thakur केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को टेरिटोरियल आर्मी में प्रोमोट कर कैप्टन बनाया गया है. अनुराग ठाकुर केंद्रीय वित्त राज्य और कॉर्पोरेट मामलों के पहले ऐसे मंत्री हैं, जिन्हें रेगुलर कमिशंड ऑफिसर के तौर पर टेरिटोरियल आर्मी का कैप्टन बनाया गया है. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है.

अनुराग ठाकुर ने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है, जुलाई 2016 में मैं टेरिटोरियल आर्मी में रेग्युलर ऑफिसर की तरह लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन हुआ था. आज मुझे बताते हुए गर्व हो रहा है कि मैं प्रमोट होकर कैप्टन बन गया हूं. भारत माता और तिरंगे के लिए मैं हर फर्ज निभाने को हमेशा तैयार हूं. जय हिंद.

भारतीय सेना में कैप्टन पद पर पदोन्नत होने के बाद अनुराग ठाकुर ने संसद भवन जाकर स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात की. बता दें कि अनुराग ठाकुर टेरिटोरियल आर्मी में पदोन्नत होकर कैप्टन बन गए हैं एवं अपनी इस उपलब्धि को उन्होंने भारतीय सेना व सवा सौ करोड़ देशवासियों को समर्पित किया है. अनुराग ठाकुर वर्तमान में 124 सिख बटालियन के लेफ्टिनेंट के बाद अब कैप्टन के रूप में अपनी सेवाएं देंगे. अनुराग ठाकुर 2016 के जुलाई में लेफ्टिनेंट के तौर पर टेरिटोरियल आर्मी में शामिल हुए थे.

Also Read: ऑर्डर लेने से इनकार करने पर Zomato Delivery Boy ने लड़की को मारा मुक्का, वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version