‘भाजपा पहली पार्टी है जो संसद को चलने से रोक रही है’, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कह दी ये बात

Parliament News : ब्रिटेन में राहुल गांधी के द्वारा दिये गये बयान को लेकर संसद में गतिरोध जारी है. अशोक गहलोत ने आगे कहा कि भाजपा पहली पार्टी है जो संसद को चलने से रोक रही है.

By Amitabh Kumar | March 18, 2023 4:06 PM

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर अभी भी घमासान जारी है. संसद का बजट सत्र भी मामले को लेकर बाधित है. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि संसद की कार्यवाही शुरू होनी चाहिए और चर्चा होनी चाहिए. देश में लोकतंत्र है और आपने लोकसभा में माइक्रोफोन बंद कर दिया ? आज जिस तरह से देश तानाशाही का सामना कर रहा है, हर जगह स्थिति बहुत गंभीर है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे कहा कि भाजपा पहली पार्टी है जो संसद को चलने से रोक रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को किस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए ? पीएम मोदी ने जर्मनी और कोरिया में भारत के खिलाफ कई बातें कही हैं. किससे माफी मांगनी चाहिए? ये पूरी दुनिया देख सकती है.

लोकसभा के कामकाज को ही म्यूट कर दिया गया

आपको बता दें कि ब्रिटेन में राहुल गांधी के द्वारा दिये गये बयान को लेकर संसद में गतिरोध जारी है. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि लोकसभा में जब राहुल गांधी के बोलने की मांग की जा रही थी तो लोकसभा के कामकाज को ही म्यूट कर दिया गया. क्या भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने की व्यवस्था बना चुकी है? उन्होंने कहा कि जनता के पैसे जिसने लूटे, जिस अदाणी से प्रधानमंत्री मोदी के संबंध हैं, जिसके बारे में राहुल गांधी ने लोकसभा में सवाल उठाया था, उसका जवाब सरकार क्यों नहीं देती?

Also Read: राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस को कराया घंटों इंतजार, जानें क्या है मामला
राहुल गांधी ने क्या कहा

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चार मंत्रियों ने मुझपर आरोप लगाये हैं. इसपर मैं अपनी बात रखना चाहता हूं. मुझपर जो आरोप लगाये गये हैं उसका जवाब मैं पहले संसद में देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मैंने पीएम मोदी और अदाणी के रिश्ते पर सवाल उठाये, मेरे भाषण को संसद के रिकॉर्ड से हटाया गया. मोदी सरकार अदाणी मामले से डरी हुई है. प्रधानमंत्री कई सवालों से बच रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version