मनीष तिवारी की Nepo Kids वाली पोस्ट पर गरमाई सियासत, बीजेपी ने राहुल गांधी से जोड़ा, कांग्रेस नेता ने किया पलटवार
Manish Tewari: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी के एक सोशल मीडिया पोस्ट के आधार बीजेपी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है. जेन X,Y और Z को लेकर दिए बयान के बाद से ही बीजेपी हमलावर है. अपने पोस्ट में मनीष तिवारी ने कई देशों में हुए तख्तापलट का जिक्र करते हुए कहा था जनरेशन X, Y, Z को अब किसी का विशेषाधिकार स्वीकार्य नहीं है.
Manish Tewari: ‘जेनरेशन X, Y, Z को अब किसी का विशेषाधिकार स्वीकार नहीं है…’ कांग्रेस नेता मनीष तिवारी के इस बयान से सियासी गलियारे गरमा गई है. बीजेपी ने उनके बयान को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. इस बयान के आधार पर हमला करते हुए बीजेपी ने राहुल गांधी को भारतीय राजनीति का ‘अल्टीमेट नेपो किड’ कहा है. बीते कुछ समय से नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश में हुए तख्तापलट हुआ है, इस पर मनीष तिवारी ने वंशवाद वाली राजनीति के खिलाफ बढ़ते गुस्से की तरफ इशारा किया. इसी को आधार बनाकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
मनीष तिवारी ने अपने पोस्ट में क्या लिखा ?
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने एक पोस्ट में कई देशों में राजनीतिक उपद्रव का जिक्र किया. उन्होंने लिखा ‘जुलाई 2023 में श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, जुलाई 2024 में बांग्लादेश में शेख हसीना, सितंबर 2025 में नेपाल में केपी शर्मा ओली और फिलीपींस में फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के कारण तख्तापलट हो गया. उन्होंने लिखा कि इन सबके पीछे एक ही संदेश है कि जनरेशन एक्स, वाई और जेड अब विशेषाधिकार बर्दाश्त नहीं करती.’
बीजेपी ने किया पलटवार
बीजेपी मनीष तिवारी के बयान के आधार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमलावर है. पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा ‘जी-23 बागी गुट के सदस्य, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, भारतीय राजनीति के सबसे बड़े ‘नेपो किड’ राहुल गांधी पर निशाना साधते हैं. जनरेशन ज़ेड की तो बात ही छोड़िए, कांग्रेस के अपने दिग्गज नेता भी उनकी प्रतिगामी राजनीति से तंग आ चुके हैं. अब बगावत अंदर से ही शुरू हो गई है!’
कांग्रेस नेता ने दी सफाई
इधर बीजेपी के हमलावर होने के बाद कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने पलटवार करते हुए लिखा ‘काश, कुछ लोग जिंदगी में बड़े हो पाते.’ उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके बयान को कांग्रेस या बीजेपी तक सीमित करके देखने की बजाय दक्षिण और पूर्वी एशिया की घटनाओं के व्यापक परिप्रेक्ष्य में समझा जाना चाहिए. इससे पहले राहुल गांधी ने अपने एक बयान में कहा था कि देश के जेन -जेड संविधान की रक्षा करेंगे. इसके बाद से ही बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है.
