2021 तक 6 हजार लोगों को नौकरी देगी बिगलीप टेक्नोलॉजी

हैदराबाद : हैदराबाद स्थित मानव संसाधन प्रदाता कंपनी बिगलीप टेक्नोलॉजीज एंड सॉल्युशंस ने सोमवार को कहा है कि वह 2021 तक 6,000 से अधिक कर्मचारियों को भर्ती करने की योजना बना रही है. इसके साथ ही कंपनी ने अगले दो वर्षों में अपने कारोबार को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2020 6:21 PM

हैदराबाद : हैदराबाद स्थित मानव संसाधन प्रदाता कंपनी बिगलीप टेक्नोलॉजीज एंड सॉल्युशंस ने सोमवार को कहा है कि वह 2021 तक 6,000 से अधिक कर्मचारियों को भर्ती करने की योजना बना रही है. इसके साथ ही कंपनी ने अगले दो वर्षों में अपने कारोबार को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है.

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कर्मचारियों की संख्या में इस बढ़ोतरी के साथ ही 10,000 से अधिक कर्मचारी उसके आउटसोर्सिंग वेतनमान पर नियुक्त होंगे. बिगलीप के परिचालन की शुरुआत 2015 में हुई थी और उसका परिचालन 22 राज्यों में है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version