दिल्ली के हुमायूं मकबरे में बड़ा हादसा, गुंबद का एक हिस्सा ढहा, 5 की मौत, कई घायल

Big Accident: दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित हुमायूं के मकबरे में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. परिसर के अंदर बने कमरे की दीवार का एक हिस्सा अचानक गिर गया. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है. घटना को लेकर लोगों ने बताया कि शुक्रवार की नमाज के लिए दरगाह पर आए थे इसी समय यह घटना घटी.

By Pritish Sahay | August 15, 2025 11:59 PM

Big Accident: दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित हुमायूं मकबरे में बड़ा हादसा हो गया है. मकबरे का एक हिस्सा आज यानी शुक्रवार (15 अगस्त) को ढह गया. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. चार अन्य लोग घायल हुए हैं. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि गुंबद का एक हिस्सा अचानक गिर गया. सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं. यह स्मारक 16वीं शताब्दी के मध्य का एक मकबरा है. यहां वीकेंड और छुट्टी वाले दिन पर्यटकों की खासी भीड़ होती है.

पांच लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि कुल नौ घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया और एक को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया. संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा ‘‘अब तक हमें पता चला है कि एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज करा रहे पांच लोगों की मौत हो गई है और अन्य का अभी भी इलाज जारी है. हमने इलाके की घेराबंदी कर दी है.’’ उन्होंने बताया कि लोग शुक्रवार की नमाज के लिए दरगाह पर आए थे और जब यह घटना घटी तब बारिश के कारण वे कमरे के अंदर बैठे थे. पुलिस ने बताया कि बचाव अभियान पूरा हो गया है. पुलिस ने घटना के बाद 10 से 12 पीड़ितों को मलबे से निकाला गया.

घटना को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा ‘‘थाना प्रभारी और स्थानीय कर्मचारी पांच मिनट के भीतर वहां पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया. कुछ देर बाद, दमकल कर्मी और कैट्स एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गईं। एनडीआरएफ भी बचाव कार्य में शामिल हुआ.’’ डीएफएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुरू में कहा था कि मकबरे के गुंबद के एक हिस्से के ढहने के बारे में एक सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पांच दमकल गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह घटना 16वीं शताब्दी के स्मारक के मुख्य गुंबद से संबंधित नहीं थी, बल्कि इसके परिसर के भीतर एक छोटे कमरे से संबंधित थी. (भाषा इनपुट)