Bharat Jodo Yatra: ‘BJP की नीतियों ने बड़े पैमाने पर बेरोजगारी पैदा की’, जम्मू-कश्मीर में बोले राहुल गांधी

Bharat Jodo Yatra in Jammu-Kashmir : मैं कन्याकुमारी से पैदल चलकर कश्मीर आया हूं, भाजपा और आरएसएस की नीतियों ने बड़े पैमाने पर बेरोजगारी की समस्या पैदा की है. राहुल गांधी ने ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के जम्मू-कश्मीर में प्रवेश होने के बाद कहा

By Prabhat Khabar Print Desk | January 19, 2023 7:28 PM

Bharat Jodo Yatra in Jammu-Kashmir : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर पहुंच चुकी है. राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में भाजपा पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने नफरत फैलाई है, पहले मैंने सोचा था कि यह बहुत गहराई तक फैला है, लेकिन ऐसा नहीं है और ऐसा मुख्य रूप से टेलीविजन पर दिखाई देता है.

राहुल गांधी ने ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के जम्मू-कश्मीर में प्रवेश के बाद कहा कि मैं कन्याकुमारी से पैदल चलकर कश्मीर आया हूं, भाजपा और आरएसएस की नीतियों ने बड़े पैमाने पर बेरोजगारी की समस्या पैदा की है. उन्होंने कहा कि सरकार बड़े पैमाने पर ‘‘जनता की जेब काट’’ रही है, यह आपका ध्यान भटकाती है और फिर आपको लूटती है.

मीडिया लोगों का भटका रही है ध्यान

जम्मू-कश्मीर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने नफरत, हिंसा, बेरोजगारी और महंगाई को देश के मुख्य मुद्दे करार देते हुए मीडिया पर इन्हें उजागर न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मीडिया लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बॉलीवुड सितारों – ऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार जैसे विषयों का सहारा लेता है.

Also Read: BJP-RSS पर राहुल गांधी का गंभीर आरोप, बोले- देश में नफरत और हिंसा का माहौल, हमें संसद में बोलने नहीं दिया जाता

मेरे पूर्वज इसी भूमि से संबंध रखते थे

राहुल गांधी ने ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के जम्मू-कश्मीर में प्रवेश के बाद कहा कि मेरे पूर्वज इसी भूमि से संबंध रखते थे, मुझे लगता है कि मैं घर वापस लौट रहा हूं.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version