Bharat Jodo Yatra में शामिल हुईं गौरी लंकेश की मां और बहन, राहुल गांधी ने ऐसे किया स्वागत

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने के लिए जब इंदिरा और कविता लोकेश पहुंची तो राहुल गांधी ने इंदिरा लंकेश को गले लगाकर उनका यात्रा में स्वागत किया. यहीं नहीं, पदयात्रा के दौरान राहुल इंदिरा का हाथ पकड़कर चल रहे थे.

By Pritish Sahay | October 7, 2022 7:47 PM

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का कारवां धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. इसी कड़ी में दिवंगत पत्रकार गौरी लंकेश की मां और बहन आज यानी शुक्रवार को यात्रा में शामिल हुईं. दोनों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की. बता दें, राहुल गांधी अभी कर्नाटक में हैं. गौरी लंकेश की मां इंदिरा लंकेश और बहन कविता लंकेश कर्नाटक के मांड्या में राहुल गांधी से मिलीं दोनों ने कुछ कदम राहुल के साथ चलकर यात्रा का समर्थन किया.

राहुल गांधी ने ऐसे किया स्वागत: भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने के लिए जब इंदिरा और कविता लोकेश पहुंची तो राहुल गांधी ने इंदिरा लंकेश को गले लगाकर उनका यात्रा में स्वागत किया. यहीं नहीं, पदयात्रा के दौरान राहुल इंदिरा का हाथ पकड़कर चल रहे थे. गौरतलब है कि इंदिरा लंकेश के बेटे गौरी लंकेश की बेंगलुरु में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

राहुल गांधी ने किया ट्वीट: वहीं यात्रा में गौरी लंकेश के शामिल होने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि, गौरी सत्य के लिए खड़ी थी, गौरी साहस के लिए खड़ी थी, गौरी स्वतंत्रता के लिए खड़ी थी. मैं गौरी लंकेश और उनके जैसे अनगिनत लोगों के लिए खड़ा हूं, जो भारत की सच्ची भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा उनकी आवाज है. इसे कभी भी खामोश नहीं किया जा सकता.

वहीं, कांग्रेस पार्टी की ओर से भी एक ट्वीट किया गया है जिसमें कहा गया है कि गौरी लंकेश की साहसी और निर्भीक आवाज को नफरत और हिंसा के नुमाइंदों ने दबा दिया है. भारत जोड़ो यात्रा देश में फैली इस नफरत के खिलाफ एक आगाज है. अब हम न डरेंगे, न झुकेंगे, न रुकेंगे.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: पाकिस्तान जाने वालों के लिए अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी, कहा- आतंकवाद और हिंसा के कारण करें फिर से विचार

Next Article

Exit mobile version