भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को अमेरिका में क्यों नहीं मिली मंजूरी ?

अगर यह सलाह मानी गयी तो वैक्सीन को मंजूरी मिलने में और वक्त लगेगा लेकिन ओक्यूजेन ने इस पर सहमति जाहिर की है और बताया है कि वह एफडीए की सलाह के अनुसार कोवैक्सीन के लिए बीएलए में आवेदन करेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2021 8:00 AM

भारत के साथ साथ भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का इस्तेमाल कई देशों में हो रहा है लेकिन अमेरिकी खाद्य एवं दवा नियामक ने बड़ा झटका देते भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को अमेरिका में मंजूरी नहीं मिली है. अमेरिकी साझेदार ओक्यूजेन इंक को यह सलाह दी दयी है कि वह भारतीय वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी के लिए ज्यादा से ज्यादा आंकड़े दे और जैविक लाइसेंस आवेदन (बीएलए) में जाकर अनुरोध करे.

अगर यह सलाह मानी गयी तो वैक्सीन को मंजूरी मिलने में और वक्त लगेगा लेकिन ओक्यूजेन ने इस पर सहमति जाहिर की है और बताया है कि वह एफडीए की सलाह के अनुसार कोवैक्सीन के लिए बीएलए में आवेदन करेगा.

Also Read: पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला विस्तार संभव : जानें किनका बोझ होगा कम किन्हें मिल सकती है नयी जिम्मेदारी

ध्यान रहे कि बीएलए, एफडीए की ‘‘पूर्ण अनुमोदन” व्यवस्था है, जिसके तहत दवाओं और टीकों की मंजूरी दी जाती है. ओक्यूजेन ने कहा, ‘‘कंपनी अब कोवैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग की अनुमति (ईयूए) पाने की कोशिश नहीं करेगी.

एफडीए ने मास्टर फाइल के बारे में ओक्यूजेन को प्रतिक्रिया दी है. यह सलाह दी गई है कि ओक्यूजेन को अपनी वैक्सीन के लिए ईयूए आवेदन के बजाय बीएलए अनुरोध दाखिल करना चाहिए.

इसके साथ ही कुछ अतिरिक्त जानकारी और डेटा के लिए अनुरोध भी किया गया है.” ओक्यूजेन ने कहा कि इसके चलते अमेरिका में कोवैक्सीन की पेशकश में देरी हो सकती है. बीएलए अनुरोध के लिए जरूरी अतिरिक्त जानकारी को समझने के लिए ओक्यूजेन एफडीए के साथ चर्चा कर रही है. कंपनी का अनुमान है कि आवेदन की स्वीकृति के लिए एक अतिरिक्त नैदानिक ​​परीक्षण के आंकड़ों की जरूरत होगी.

ओक्यूजेन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक शंकर मुसुनुरी ने कहा, ‘‘हालांकि, हम अपने ईयूए आवेदन को अंतिम रूप देने के बेहद करीब थे, लेकिन एफडीए ने हमें बीएलए के जरिये अनुरोध करने की सलाह दी है.

इससे ज्यादा वक्त लगेगा, लेकिन हम कोवैक्सीन को अमेरिका में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.” भारत में बनी या विकसित हुई किसी भी वैक्सीन को कभी भी यूएसएफडीए से ईयूए या पूर्ण लाइसेंस नहीं मिला है. इस बीच, भारत बायोटेक ने कहा कि एक बार मंजूरी मिलने पर यह भारत में टीकों के नवाचार और विनिर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम होगा.

Also Read:
INI CET 2021 : सुप्रीम कोर्ट ने AIIMS को INI CET परीक्षा 1 महीने के लिए टालने का दिया आदेश

ओक्यूजेन ने हाल में घोषणा की थी कि उसे कनाडा में कोवैक्सीन के व्यावसायीकरण के लिए विशेष अधिकार मिले हैं और नियामक अनुमोदन के लिए हेल्थ कनाडा के साथ चर्चा की जा रही है

Next Article

Exit mobile version