सरकारी नौकरी के ऑफर को ‘हां’ कहने से पहले इन बातों का जरूर रखे ध्यान, नहीं तो गंवा सकते हैं लाखों रुपये

अगर आप दिन-रात मेहनत करके, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और एकाएक आपके पास फोन आता है कि आपकी जॉब लग गई है और आपको ज्वॉइन करने के लिए फॉर्म भरना पड़ेगा और कुछ पैसे देने होंगे, तो सावधान हो जाइये, क्योंकि आपके एक क्लिक से आपका खाता खाली हो सकता है.

By Ashish Lata | December 17, 2022 2:13 PM

साइबर फ्रॉड के बारे में हम लोग सब जानते हैं कि ये कितना खतरनाक है. हालांकि इसपर ध्यान नहीं दे पाते और जरा सी लालच देखकर फंस जाते है. ऐसा ही कुछ चेन्नई के एक इंजीनियर एस सूर्यप्रतापन के साथ हुआ. जहां सूर्यप्रतापन ने रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी के लिए 12 लाख रुपये का भुगतान किया, लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये एक फ्रॉड गेम है. बदमाश ने उन्हें विश्वास दिलाया कि उन्हें रेलवे में नौकरी मिल गई है. हालांकि पुलिस को जब पूरा मामला पता चला तो उन्होंने सूर्यप्रतापन को फर्जी रेलवे आईडी कार्ड और ड्यूटी पास के साथ पकड़ा.

सूर्यप्रथापन के साथ कैसे हुआ धोखाधड़ी

विल्लीवक्कम निवासी सूर्यप्रथापन की शादी अभी एक साल पहले हुई थी और वह एक साल पहले तक मेट्रोवाटर में संविदा कर्मचारी थे. उसका परिवार उसे स्थायी नौकरी दिलाने के लिए दबाव बना रहा था. 2022 की शुरुआत में, मणिमारन नाम के एक व्यक्ति ने “केंद्रीय मंत्री के कोटे” के माध्यम से रेलवे में सरकारी नौकरी की पेशकश के साथ सूर्यप्रतापन से संपर्क किया. 12 लाख रुपए में डील फाइनल हुई. मणिमारन उन्हें ‘वरिष्ठ रेलवे अधिकारी’ से मिलने के लिए लखनऊ ले गए. सूर्यप्रतापन को एक रेलवे आईडी कार्ड, ज्वाइनिंग लेटर, ड्यूटी पास और एक सर्विस बुक प्रदान की गई.

सूर्यप्रतापन को किया गया था गिरफ्तार

14 अप्रैल को, उनके परिवार को लखनऊ पुलिस से एक फोन कॉल आया, जिसमें कहा गया था कि सूर्यप्रतापन को धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है और उनका आईडी कार्ड, ज्वाइनिंग लेटर और दस्तावेज फर्जी हैं. उनकी मां थिलिवानी ने नौकरी के लिए 12 लाख रुपये की व्यवस्था करने के लिए अपने गहने गिरवी रख दिए थे. उसके रिश्तेदार आकाश ने टीओआई को बताया, ‘अब हम उसे जमानत पर छुड़ाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं.’ हमारे साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुआ है.

Also Read: शादी, प्यार और धोखा… पुलिसकर्मी की पत्नी को पड़ोसी से हुआ प्यार तो पति को छोड़ा, अब प्रेमी ने दिया धोखा
लाखों लोग होते हैं जॉब फ्रॉड का शिकार

इस साल अक्टूबर तक, 67 लाख से अधिक लोगों ने राज्य रोजगार रजिस्ट्री पर सरकारी नौकरियों के लिए रेजिस्ट्रेशन कराया था. पुलिस ने कहा कि घोटालेबाज इन नौकरी चाहने वालों के लिए मछली पकड़ रहे हैं. चेन्नई पुलिस के जॉब रैकेट विंग के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने 892 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जो जॉब फ्रॉड के शिकार हुए हैं और उन्हें 586 शिकायतें मिली हैं, जिनमें धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. इनमें से 75 प्रतिशत मामलों में सरकारी नौकरी का वादा करने वाले घोटाले शामिल हैं. इन जालसाजों पर लगाम लगाने के लिए राज्य पुलिस ने ‘ऑपरेशन जॉब स्कैम’ शुरू किया है और 50 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version