बीटिंग रिट्रीट में दिखे कई रंग, आसमान पर ड्रोन शो की हुई खूब चर्चा

इस साल का गणतंत्र दिवस समारोह बीटिंग रिट्रीट के साथ समाप्त हो गया. 29 जनवरी को विजदय चौक पर खास बीटिंग रिट्रीट हुई जो लंबे अरसे तक याद रखी जायेगी.यह मौका खास होता है जब तीनों सेनाए रहती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2022 7:55 PM

इस साल का गणतंत्र दिवस समारोह बीटिंग रिट्रीट के साथ समाप्त हो गया. 29 जनवरी को विजदय चौक पर खास बीटिंग रिट्रीट हुई जो लंबे अरसे तक याद रखी जायेगी.यह मौका खास होता है जब तीनों सेनाए रहती है. पुलिस बल के स्पेशल बैंड होते हैं और भी कई तरह के आयोजन किये जाते हैं.


सबसे बड़ा हाइलाइट रहा ड्रोन शो

इस साल की सबसे बड़ी हाइलाइट रही ड्रोन शो. इस भव्य नजारे को देखने के लिए लंबे अरसे से इसकी तैयारी की जा रही थी. आसमान में एक हजार ड्रोन भारत के इतिहास, महान व्यक्तित्व और अबतक के सफर को दर्शा रहे थे. इस ड्रोन शो के साथ ही भारत उन देशों में शामिल हो गया जहां इतने बड़े स्तर पर ड्रोन शो आयोजित किया गया. भारत के अलावा चीन, ब्रिटेन और रूस यह पहले कर चुका है.


बीटिंग रिट्रीट पर बजायी गयीं 26 धुनें

इस मौके पर 26 धुनें बजायी गयीं. प्रोजेक्शन मैपिंग के जरिये भारत के विशाल और गौरवपूर्ण इतिहास को दर्शाया गया. बड़ी – बड़ी इमारतों पर प्रोजेक्शन लाइटों के जरिये बेहतरीन नजारा पेश किया गया. लंबे समये से इसकी तैयारी की जा रही थी. रंग-बिरंगी रोशनी से नहायी दिल्ली के आसमान पर भारत का नक्शा नजर आया, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर उकेरी गयी. मेक इन इंडिया (Make in India) का शेर भी दिल्ली के आसमान में साफ दिखा.

Next Article

Exit mobile version