Attack on Rekha Gupta : रेखा गुप्ता पर हमला करने के पहले कहां गया राजेश, मोबाइल से हुआ खुलासा

Attack on Rekha Gupta : जनसुनवाई के दौरान गुजरात से आए एक व्यक्ति ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला कर दिया. सरकारी मंत्रियों के अनुसार, आरोपी राजेश ने अचानक मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारे, उनके बाल खींचे और उन्हें जमीन पर गिरा दिया. कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हैं.

By Amitabh Kumar | August 21, 2025 8:43 AM

Attack on Rekha Gupta : बुधवार को जनसुनवाई के दौरान गुजरात से आए एक व्यक्ति ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी चर्चा पूरे देश में होने लगी. राजेश खिमजी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला कर दिया. मंत्रियों के मुताबिक, राजेश अचानक उनको थप्पड़ मारने लगा. बड़ी मुश्किल से सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री को उसके चंगुल से छुड़ाया.

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. राजेश पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं. पूछताछ में उसने खुद को “डॉग लवर” बताया और कहा कि एक वीडियो देखने के बाद ही उसने रेखा गुप्ता पर हमला करने का फैसला लिया था. पुलिस हमले की असली वजह का पता लगाने में जुटी हुई है. दिल्ली की मुख्यमंत्री पर हमला करने के आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने के पहले कहां गया राजेश

पूछताछ और राजेश के मोबाइल की जांच की गई. इसके बाद पुलिस को पता चला कि दिल्ली आने से पहले वह उज्जैन के महाकाल मंदिर गया था. सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर है कि पूछताछ में राजेश ने बताया कि वह शिव भक्त है. कोविड के समय वह उज्जैन से एक शिवलिंग भी लाया था. उसने बताया कि 15 अगस्त को पूजा करते समय उसे फिर से उज्जैन जाने का विचार आया. अगले दिन वह उज्जैन पहुंचा और महाकाल मंदिर में पूजा की. इसके बाद वह काल भैरव मंदिर भी गया.

राजेश खिमजी को क्यों आया गुस्सा

राजेश खिमजी 7वीं क्लास तक पढ़ा है. वह ऑटो रिक्शा चलाता है और गुजरात के राजकोट का रहने वाला है. उस पर पहले से शराब तस्करी और मारपीट जैसे पांच मामले दर्ज हैं. इंडियन एक्सप्रेस ने एक खबर प्रकाशित की है. खबर में एक पुलिस अधिकारी का जिक्र है. उन्होंने बताया कि राजेश ने दावा किया है कि उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा था, जिसमें रेखा गुप्ता लावारिस कुत्तों को लेकर बात कर रही थीं. इसी के बाद उसने उन पर हमला करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें : Rekha Gupta Attack Video: दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर हमला, आरोपी पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज

हालांकि, पुलिस का मानना है कि यह अकेली वजह नहीं हो सकती और वह यह भी जांच रही है कि हमले के पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है. सोमवार को ट्रेन से सफर करके राजेश मंगलवार को दिल्ली पहुंचा. वहां पहुंचने के बाद वह एक ई-रिक्शा में बैठकर करोल बाग के हनुमान मंदिर गया. उसे सोशल मीडिया के जरिए पता चला था कि वहां कुछ डॉग लवर इकट्ठा होने वाले हैं.