Assam Flood : नाव के सहारे जिंदगी, वीडियो देखकर पसीज जाएगा दिल

Assam Flood : असम में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. यहां 5.6 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इस बीच बाढ़ का भयावह वीडियो वायरल हो रहा है.

By Amitabh Kumar | June 6, 2025 1:18 PM

Assam Flood  : असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्रदेश के 16 जिलों में 5.6 लाख से अधिक लोग बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे हैं. एक आधिकारिक बुलेटिन इस संबंध में जारी की गई है. गुरुवार को दो लोगों की मौत होने से इस वर्ष बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है. इस बीच कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसे देखकर बाढ़ की भयावहता का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. एक वीडियो में परिवार नाव के सहारे बाढ़ के पानी को पार करता नजर आ रहा है. देखें वीडियो.

शुक्रवार को भी असम में होगी बारिश

एक अधिकारी ने बताया कि बाढ़ से वन्य जीव भी प्रभावित हुए हैं और मोरीगांव जिले में पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा जलमग्न हो गया है. गुवाहाटी क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को राज्य के 18 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है.

41,000 से अधिक विस्थापितों को 175 राहत शिविर

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा स्थिति का जायजा लेने के लिए इस सप्ताह दूसरी बार बराक घाटी का दौरा करेंगे। राज्य के इस दक्षिणी हिस्से के तीन जिले बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के बुलेटिन में कहा गया है कि 16 जिलों के 57 राजस्व क्षेत्र और 1,406 गांव बाढ़ के पानी में डूबे हैं, जिससे 5,61,644 लोग प्रभावित हुए हैं. इसमें कहा गया है कि 41,000 से अधिक विस्थापितों को 175 राहत शिविरों में शरण दी गई है जबकि 210 राहत केंद्र भी संचालित किए गए हैं.

पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य बुरी तरह प्रभावित

एएसडीएमए ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल श्रीभूमि जिले में लोगों को निकालने का अभियान संचालित कर रहा है. बुलेटिन में कहा गया है कि दो जिलों में 3,348 लोग ‘शहरी बाढ़’ से प्रभावित हैं. अधिकारी ने बताया कि ब्रह्मपुत्र और कोपिली नदियों के पानी से पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बाढ़ के कारण गैंडों और अन्य वन्यजीवों को आश्रय के लिए ऊंचे स्थानों पर जाना पड़ा है.