अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत

शनिवार को अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 15 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी है. इसके बाद वे कोर्ट से बाहर निकले. जानें पूरा मामला

By Amitabh Kumar | March 18, 2024 4:38 PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 15 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी है. राउज एवेन्यू कोर्ट से केजरीवाल बाहर निकल चुके हैं. अरविंद केजरीवाल दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी के समन पर पेश न होने को लेकर उनके खिलाफ दर्ज जांच एजेंसी के दो मामलों के संबंध में शनिवार को कोर्ट के समक्ष पेश हुए. केजरीवाल की पेशी को लेकर कोर्ट की सुरक्षा कड़ी की गई थी.

15,000 रुपये के निजी मुचलके और 1 लाख रुपये की ज़मानत राशि पर बेल

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ACMM ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15,000 रुपये के निजी मुचलके और 1 लाख रुपये की ज़मानत राशि पर बेल दी है. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले के संबंध में ईडी की दो शिकायतों के आधार पर कोर्ट द्वारा उन्हें जारी किए गए समन के बाद केजरीवाल की पेशी हुई.

केजरीवाल को कोर्ट ने कमरे से जाने की अनुमति दी

कोर्ट ने ईडी के समन पर पेश न होने को लेकर जांच एजेंसी द्वारा दर्ज दो मामलों में अरविंद केजरीवाल को जमानत देने का काम किया है. इसके बाद कोर्ट ने केजरीवाल को कोर्ट के कमरे से जाने की अनुमति दी. ईडी द्वारा दर्ज दो मुकदमों में सुनवाई जारी रहेगी.

Delhi Excise Policy: दिल्ली के सीएम को राउज एवेन्यू कोर्ट ने भेजा समन, अरविंद केजरीवाल ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

केजरीवाल को मिली बड़ी राहत

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. इससे पहले आम आदमी पार्टी की ओर से कहा जा रहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले ईडी दिल्ली के सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है. जांच एजेंसी ईडी के आठवें समन के बाद भी केजरीवाल पेश नहीं हुए.

दिल्ली के सीएम केजरीवाल जब कोर्ट में पेश होने के लिए घर से निकले तो उनके चेहरे पर शिकन नजर आ रही थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें जमानत देने के बाद कोर्ट रूम से बाहर जाने की इजाजत दी. कोर्ट के इस आदेश के बाद केजरीवाल के चेहरे से शिकन थोड़ी कम हुई.

बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया

केजरीवाल को राउज़ एवेन्यू कोर्ट द्वारा जमानत मिलने पर बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने कहा कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल को जमानत लेनी पड़ी… ये नौबत ही नहीं आनी चाहिए थी. नौबत इसलिए आई क्योंकि केजरीवाल ने ईडी द्वारा दिए गए 8 समनों की अवहेलना की.

Next Article

Exit mobile version