Ardhkuwari Landslide: वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा, लैंडस्लाइड की वजह से अब तक 7 की मौत, 21 घायल
Ardhkuwari Landslide: जम्मू-कश्मीर में बारिश से भारी तबाही मची है. डोडा में बादल फटने की घटना हुई है, तो लगातार भारी बारिश के कारण मंगलवार दोपहर त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले मार्ग पर भूस्खलन हो गया. जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 21 अन्य घायल हो गए.
Ardhkuwari Landslide: माता वैष्णव देवी मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन की घटना हुई. जिसमें अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 21 लोग घायल हो गए हैं. सीआरपीएफ की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है. यह घटना जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश के बीच दोपहर 1.30 बजे यात्रा स्थगित करने के लगभग दो घंटे बाद हुई.
श्रद्धालुओं से यात्रा की योजना में बदलाव के लिए कहा गया
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने मंगलवार को श्रद्धालुओं से कहा कि वे मौसम में सुधार होने पर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित प्रसिद्ध मंदिर की अपनी यात्रा की योजना फिर से बनाएं. लगातार बारिश के कारण हुए एक बड़े भूस्खलन के कुछ घंटों बाद बोर्ड ने यह अनुरोध किया है. बोर्ड ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हाल में हुई लगातार बारिश और खराब मौसम को देखते हुए, सभी यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम में सुधार होने पर अपनी यात्रा की योजना पुनः बनाएं.” भूस्खलन के बाद एक हेल्पलाइन डेस्क की भी घोषणा की गई.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Landslide: भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड, डोडा में बादल फटा, 5 लोगों की मौत, 18 ट्रेनें रद्द
गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री से बात की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की और माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले मार्ग पर हुए भूस्खलन से उत्पन्न स्थिति की जानकारी ली. शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के कारण हुई भूस्खलन की घटना अत्यंत दुखद है. मैंने इस संबंध में जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री श्री उमर अब्दुल्ला जी और उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी से बात की है. स्थानीय प्रशासन घायलों की सहायता के लिए राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है और एनडीआरएफ की टीम भी वहां पहुंच रही है.’’ माता वैष्णो देवी के भवन तक जाने की तीर्थयात्रा उस समय स्थगित कर दी गई, जब दोपहर करीब तीन बजे पहाड़ की ढलानें ढह गईं और पत्थर, शिलाखंड और चट्टानें तेजी से नीचे गिरने लगीं.
