60 सेकंड में 128 टारगेट, खराब मौसम में भी सटीक हमला… सेना के बेड़े में जल्द शामिल होगी अपाचे हेलीकॉप्टर की दूसरी खेप
Apache Helicopter: भारतीय सेना को 22 जुलाई को अपाचे AH-64E हेलीकॉप्टर की दूसरी खेप मिलने जा रही है. एडवांस तकनीक से लैस लड़ाकू हेलीकॉप्टर जोधपुर में तैनात होंगे. अपाचे की तैनाती से पश्चिमी सीमा पर सेना की मारक और निगरानी क्षमता बढ़ेगी.

Apache Helicopter: बीते कुछ सालों से भारतीय सेना के बेड़े में कई घातक हथियार और मिसाइलें शामिल हुई हैं. चाहे जमीन हो, आसमान हो या समुद्र हर जगह सेना की ताकत बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है. इसी बीच भारतीय सेना एक और बड़ी ताकत हासिल करने वाली है. भारतीय सेना के बेड़े में आसमान में उड़ने वाली तोप शामिल होने जा रही है. दरअसल, भारत को अपाचे हेलीकॉप्टर की दूसरी खेप मिलने वाली है.
दुनिया का बेहतरीन लड़ाकू हेलीकॉप्टर
आसमान में उड़ने वाली तोप यानी 6 अपाचे हेलीकॉप्टर (अपाचे AH-64E) 22 जुलाई को अमेरिका से मिलेगा. यह दुनिया का बेहतरीन लड़ाकू हेलिकॉप्टर है. इसकी मारक क्षमता काबिले तारीफ है. इसमें शक्तिशाली गन लगे हुए हैं, जो कि इसे आसमान में उड़ने वाला तोप बनाता है.
पाकिस्तान बॉर्डर पर होगी अपाचे की तैनाती
सूत्रों के मुताबिक, अपाचे हेलीकॉप्टर को भारत की पश्चिमी सीमा यानी पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात किए जाएंगे. इससे दुश्मन के ठिकानों पर निगरानी और प्रहार की क्षमता में कई गुना बढ़ोतरी हो जाएगी.
जोधपुर में स्थापित स्क्वाड्रन करेगा संचालन
अपाचे हेलीकॉप्टर की दूसरी खेप भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेगा. जोधपुर में स्थापित 451 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन इन हेलिकॉप्टरों का संचालन करेगा. यह भारत की पश्चिमी सीमा की रक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे. भारत के पास पहले से ही दो अपाचे स्क्वाड्रन एक्टिव है, जिसमें एक पठानकोट और दूसरा जोरहाट में है.
2020 में हुई थी 6 अपाचे की दूसरी डील
भारत ने 22 अपाचे हेलीकॉप्टर की डील साल 2015 में अमेरिका और बोइंग के साथ की थी. पहली खेप की सप्लाई जुलाई, 2020 में हो चुकी थी. साल 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर $600 मिलियन की दूसरी डील साइन हुई थी. इसकी सप्लाई मई-जून 2024 को होनी थी. लेकिन अब लगभग 15 महीने के बाद भारतीय सेना के बेड़े में 6 और हेलिकॉप्टर शामिल होने वाली है.
अपाचे हेलीकॉप्टर की खासियत
- यह एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस घातक हेलिकॉप्टर है.
- अपाचे हेलिकॉप्टर में नाइट विजन और थर्मल सेंसर लगा हुआ है, जो कि अंधेरे और खराब मौसम में भी सटीक हमला करेगा.
- यह हेलिकॉप्टर 60 सेकंड में 128 गतिशील लक्ष्यों को निशाना बनाकर नष्ट करने में माहिर है.
- यह लड़ाकू हेलिकॉप्टर 625 राउंड प्रति मिनट की दर से गोलीबारी करने में सक्षम है.
- इसमें AGM-114 हेलफायर मिसाइल सिस्टम लगा हुआ है, जो कि बख्तरबंद वाहनों, टैंक रोधी और लेजर-गाइडेड मिसाइलों को नष्ट करने में सक्षम है.
- इसमें स्ट्रिंग मिसाइल लगी हुई है, जो कि हवा से हवा में लक्ष्य को नष्ट करने में माहिर है.