हिमाचल चुनाव: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हाईवे पर खराब बस को लगाया धक्का, वीडियो वायरल

हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार कर लौटने के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का काफिला बिलासपुर में एक हाईवे में फंस गया. गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. इसी बीच ठाकुर ने देखा कि एचआरटीसी की बस को कुछ लोग धक्का लगा रहे हैं. मंत्री ने भी लोगों का साथ देने का फैसला किया और अपनी गाड़ी से निचे उतर गये.

By ArbindKumar Mishra | November 8, 2022 9:47 PM

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में व्यस्त केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में अनुराग ठाकुर एक हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस को धक्का लगाते दिख रहे हैं. 52 सेकंड के वीडियो के आखिर में लोग केंद्रीय मंत्री को बधाई देते नजर आ रहे हैं.

जाम में फंसे अनुराग ठाकुर, बस खराब होने की वजह से हाईवे में लगी लंबी लाइन

दरसअल हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार कर लौटने के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का काफिला बिलासपुर में एक हाईवे में फंस गया. गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. इसी बीच ठाकुर ने देखा कि एचआरटीसी की बस को कुछ लोग धक्का लगा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने भी लोगों का साथ देने का फैसला किया और अपनी गाड़ी से निचे उतर गये. सभी को कोशिश से खराब बस को किनारे किया गया. अनुराग ठाकुर ने इस काम से वहां मौजूद सभी लोग खुश हो गये और उन्हें बधाई देने लगे.


Also Read: हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: बागियों ने बढ़ायी भाजपा की टेंशन ? पीएम मोदी ने कही ये बात

गरीब की बेटी की शादी पर 51000 रुपये, अनुराग ठाकुर ने की घोषणा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी संकल्प पत्र को दोहराया. उन्होंने बताया, गर्भवती महिलाओं के 25,000 रुपये हो या 6 से 12 कक्षा तक की बच्चियों के लिए साइकिल हो. हम गरीब की बेटी की शादी पर 51000 रुपये देने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए गहर्विन तहसील में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मोदी सरकार ने कोरोना महामारी के समय में 2 वैक्सीन बनवाई, कांग्रेस होती तो विदेश से खरीद कर लाती और कमीशन खाती. हमने भारत में वैक्सीन बनाकर 200 करोड़ से ज्यादा डोज मुफ्त में लगाने का काम किया है.

Next Article

Exit mobile version