Gujarat: क्रिकेट खेलने के दौरान हार्ट अटैक से एक और युवक की गई जान, 20 दिनों में हार्ट अटैक से चौथी मौत

गुजरात के राजकोट में क्रिकेट खेलते समय हार्ट अटैक आने से एक युवक की मौत हो गई. बताएं कि, राजकोट में क्रिकेट खेलते वक्त दिल का दौरा पड़ने की चौथी घटना सामने आई है. राजकोट में अब तक पिछले 20 दिनों में हार्ट अटैक से चार युवकों की मौत हो चुकी है.

By Abhishek Anand | March 19, 2023 5:49 PM

पिछले कुछ महीनों से लगातार हार्ट अटैक से युवाओं के मौत की खबर लगातार या रहाई है. कभी शादी समारोह मे डांस करते हुए या जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक मौत की घटनाएं आम होती जा रही हैं, इसी क्रम मे ताजा मामला गुजरात के राजकोट से सामने आया है जहां क्रिकेट खेलते समय हार्ट अटैक आने से एक युवक की मौत हो गई. बताएं कि, राजकोट में क्रिकेट खेलते वक्त दिल का दौरा पड़ने चौथी घटना सामने आई है। राजकोट में अब तक पिछले 20 दिनों में हार्ट अटैक से चार युवकों की मौत हो चुकी है.

खेल के दौरान कुर्सी पर बैठे-बैठे पड़ा दिल का दौरा 

बताएं की राजकोट के रेस कोर्स मैदान में क्रिकेट खेलते समय जिग्नेश चौहान 30 रन भी बनाए थे. खेल के दौरान कुर्सी पर बैठे जिग्नेश को एकाएक दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद जिग्नेशन को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिग्नेश चौहान स्थानीय स्तर मीडिया से जुड़े हुए थे, जिग्नेश के 2 साल की बेटी भी है.

क्रिकेट के दौरान हार्ट अटैक से 20 दिनों में चौथी मौत

राजकोट जिले में दिल का दौरा पड़ने से 20 दिनों में ये चौथी मौत है. इससे पहले 15 फरवरी को क्रिकेट खेलकर लौट रहे युवक की मौत हार्ट अटैक से हो गई थी. गत 15 फरवरी को भरत नामक शख्स राजकोट के शास्त्री मैदान में क्रिकेट खेलकर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ लौटते समय अचानक बेहोश हो गया. इसलिए उसे 108 के माध्यम से तत्काल इलाज के लिए सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज कराने से पहले ही युवक की मौत हो गई. इससे पहले 30 जनवरी को दो अलग-अलग घटनाओं में खुलासा हुआ कि दो युवकों की क्रिकेट व फुटबाल खेलते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.

Next Article

Exit mobile version