Amravati Murder Case: केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या का मुख्य आरोपी 7 जुलाई तक पुलिस हिरासत में

उमेश कोल्हे (54) की हत्या के मामले में शनिवार को अमरावती शहर पुलिस की अपराध शाखा ने स्थानीय निवासी शेख इरफान शेख रहीम उर्फ इरफान खान (32) को नागपुर से गिरफ्तार किया था. यह इस मामले में सातवीं गिरफ्तारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2022 6:12 PM

केमिस्ट उमेश कोल्हे (Amravati Chemist Umesh Kolhe Murder Case) की हत्या मामले में महाराष्ट्र के अमरावती कोर्ट ने मुख्य आरोपी इरफान खान को 7 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में अबतक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एनएआई की एक टीम ने रविवार सुबह शहर कोतवाली थाने में खान से पूछताछ की, जिसके बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच अमरावती जिला एवं सत्र अदालत के समक्ष पेश किया गया.

इरफान खान को पुलिस ने किया था नागपुर से गिरफ्तार

उमेश कोल्हे (54) की हत्या के मामले में शनिवार को अमरावती शहर पुलिस की अपराध शाखा ने स्थानीय निवासी शेख इरफान शेख रहीम उर्फ इरफान खान (32) को नागपुर से गिरफ्तार किया था. यह इस मामले में सातवीं गिरफ्तारी है.

Also Read: Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल के हत्यारों को पेशी के दौरान लोगों ने जमकर पीटा, देखें वीडियो

उमेश की हत्या के पीछे नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करना हो सकता है

पुलिस ने शुरुआत में कहा था कि केमिस्ट की हत्या का संबंध भाजपा की निलंबित नेता नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट से हो सकता है. राजस्थान के उदयपुर में भी इसी तरह नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर दर्जी की दो लोगों ने हत्या कर दी थी. जिसके बाद उदयपुर का पूरा माहौल खराब हो गया था. अब भी वहां स्थिति सामान्य नहीं हो पाया है.

एनआईए कर रही है अमरावती हत्याकांड की जांच

गृहमंत्रालय ने केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या मामले की जांच का भार राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपा है. शनिवार को ही एनआईए की टीम अमरावती पहुंचकर अपना काम शुरू कर दी है.

अपराधियों ने ऐसे रची थी उमेश कोल्हे की हत्या की साजिश

अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी इरफान खान ने उमेश कोल्हे की हत्या की साजिश रची थी और इसके लिए पांच लोगों की मदद ली. इरफान ने उन पांच लोगों को 10-10 हजार रुपये देने और एक कार में सुरक्षित रूप से फरार होने में मदद करने का वादा किया था. पुलिस ने मुदसिर अहमद (22), शाहरुख पठान (25), अब्दुल तौफीक (24) शोएब खान (22) और अतीब राशिद (22) को गिरफ्तार किया है. सभी अमरावती के निवासी और दिहाड़ी मजदूर हैं. उन्होंने अपराध में प्रयुक्त चाकू को भी जब्त कर लिया और सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली.

Next Article

Exit mobile version