Amit Shah Birthday : साल 1977 में किसके लिए पोस्टर लगाते थे अमित शाह
Amit Shah Birthday : अमित शाह मोदी सरकार में गृह मंत्री बने. गुजरात में गृह मंत्री रहते हुए वे हमेशा देश की सुरक्षा और संप्रभुता से जुड़ी समस्याओं पर ध्यान दिलाते थे. अब जब वे देश के गृह मंत्री हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उन्हीं मुद्दों पर बड़े और गंभीर कदम उठाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. उनके जन्मदिन पर जानें कुछ खास बातें.
Amit Shah Birthday : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बुधवार (22 अक्टूबर) को 61वां जन्मदिन है. उनका पूरा नाम अमितभाई अनिलचंद्र शाह, जो भारत के गृह मंत्री के पद पर वर्तमान में काबिज हैं. वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई में हुआ था. उनके माता-पिता कुुसुमबेन और अनिलचंद्र शाह गुजराती दंपति थे. यह जनकारी www.amitshah.co.in नाम के वेबसाइट पर दी गई है.
किसके लिए दीवार पर पोस्टर चिपकाते थे अमित शाह
अमित शाह की सेवा यात्रा की शुरुआत मात्र 13 वर्ष की उम्र में हुई. साल था 1977, जब देश की राजनीति उथल-पुथल के दौर से गुजर रही थी और कांग्रेस विरोधी लहर तेज थी. तब युवा अमित शाह, मनिबेन पटेल (जनसंघ प्रत्याशी और सरदार वल्लभभाई पटेल की पुत्री) के लिए गलियों में पोस्टर लगाते नजर आ जाते थे. उनके इस जोश और समर्पण को देखकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया. यहीं उनकी मुलाकात उनके मार्गदर्शक नरेंद्र मोदी से हुई, जो उस समय संघ के समर्पित स्वयंसेवक थे.
राम जन्मभूमि आंदोलन के वक्त काफी एक्टिव नजर आए शाह
उस समय गुजरात में राम जन्मभूमि आंदोलन ने जोर पकड़ता नजर आ रहा था. अमित शाह उस वक्त अहमदाबाद शहर के प्रभारी थे और उन्होंने एकता यात्रा के अलावा आंदोलन के समर्थन में बड़ी जनसभाओं का आयोजन किया. आंदोलन के बाद भाजपा ने उन्हें अहमदाबाद से पार्टी नेता लालकृष्ण आडवाणी के चुनाव अभियान की जिम्मेदारी सौंपी, जिसे उन्होंने 2009 तक बखूबी निभाया. इसके अलावा, उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ने के दौरान उनके चुनाव प्रबंधक के रूप में भी काम किया. संगठन कौशल और रणनीतिक क्षमता के कारण अमित शाह जल्द ही पार्टी के भरोसेमंद नेता बन गए.
यह भी पढ़ें : Bihar Election 2025: चुनाव की तैयारी से खुश नहीं अमित शाह, देर रात तक चली बैठक में एक एक सीट की ली जानकारी
करियर का ग्राफ ऊपर की ओर बढ़ता गया शाह का
अमित शाह की पार्टी के प्रति अटूट निष्ठा और अथक मेहनत के कारण उनका करियर का ग्राफ ऊपर की ओर गया. उन्होंने अहमदाबाद शहर के भाजपा सचिव, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और गुजरात भाजपा के राज्य सचिव जैसे पदों पर कार्य किया. 1999 में उन्हें गुजरात भाजपा का राज्य उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. शाह ने चुनावी राजनीति में भी लगातार सफलता हासिल की. 1997 से 2017 तक वह लगातार विधायक चुने गए. 2017 में उन्हें गुजरात से राज्यसभा का सदस्य चुना गया और 2019 में अपने गृह राज्य की गांधीनगर सीट से लोकसभा का सदस्य बने. उनकी यह यात्रा रणनीति, समर्पण और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है.
